(Famous Indian Alumni Of IIM)– इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) भारत के फ़ेमस बिज़नेस स्कूल में से एक है. जहां एडमिशन पाना हर एक बिज़नेस स्टूडेंट का ख़्वाब होता है. आईआईएम के कुल 20 शहरों में ब्रांच हैं. जिसे हर एक श्रेणी में बांटा गया है. इस बिज़नेस स्कूल से निकले ऐसे बहुत से फ़ेमस Alumni हैं. जिन्होंने अपने बिज़नेस माइंड से देश में अपना सहयोग दिया है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के कुछ पॉपुलर और फ़ेमस IIM alumni के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आईआईएम की परीक्षा दे रहे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी.
चलिए देखते हैं कौन-कौनसे Alumni इस लिस्ट में शामिल हैं (Famous Indian Alumni Of IIM)-
ये भी पढ़ें- IIT से निकले ये 7 मास्टरमाइंड, जिनका फ़िल्म, बिज़नेस से लेकर राजनीति तक में जलवा कायम है
1- रघुराम गोविंदा राजन (Raghuram Govinda Rajan)
रघुराम भारत के टॉप अर्थशास्त्री में से एक हैं. साथ ही वो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर भी रह चुके हैं. 1985 में IIT के पास आउट रघुराम ने 1987 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (अहमदाबाद) से MBA की डिग्री हासिल की थी. जिसमे उन्हें अपनी परफॉरमेंस के लिए गोल्ड मैडल से भी नवाज़ा गया था.
2- चेतन भगत (Chetan Bhagat)
ये भी पढ़ें- ये हैं Kerala के 8 बिलेनियर बिज़नेसमैन, जिनकी गिनती दुनिया के अमीरों में होती है
चेतन भारत के बेस्ट लेखक में से एक हैं. जिनकी किताबों पर सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में भी बनी हैं. उन्होंने Two States, Five Points Someone, One Night At Call Centre जैसी कई पॉपुलर किताबें लिखी हैं. अगर हम उनकी एजुकेशन की बात करें तो, उन्होंने 1997 में IIM अहमदाबाद से MBA की पढ़ाई की थी. (Famous Indian Alumni Of IIM)
3- हर्षा भोगले (Harsha Bhogle)
हर्षा भोगले भारत के टॉप क्रिकेट कमेंटेटर में से एक हैं. उनकी कमेंटरी क्रिकेट को और भी दिलचस्प बना देती है. वहीं अगर हम हर्षा की एजुकेशन के बात करें, तो उन्होंने IIM अहमदाबाद से 1985 में PGDM Diploma की डिग्री हासिल की थी.
4- दीप कालरा (Deep Kalra)
दीप कालरा ‘मेक माई ट्रिप’ भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी के मालिक हैं. उन्होंने 1992 में IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की थी. जिसके तुरंत बाद उन्होंने एक डच बैंक ‘ABN Amro’ से जुड़ गए थे. वहां 3 साल काम करेने के बाद उन्होंने 2000 में ‘मेक माई ट्रिप’ शुरू किया.
5- मल्लिका साराभाई (Mallika Sarabhai)
मल्लिका फ़ेमस भौतिक विज्ञानी (Physicist) विक्रम साराभाई की बेटी हैं. मल्लिका पेशे से एक एक्टिविस्ट और क्लासिकल डांसर भी हैं. जिन्होंने 1972 में IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री हासिल की थी. (Famous Indian Alumni Of IIM)
6- अरविन्द सुब्रमनियन (Arvind Subramanian)
अरविन्द भारत के फ़ेमस अर्थशास्त्री और पूर्व चीफ़ इकोनॉमिक एडवाइज़र भी रह चुके हैं. उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री पूरी की है.(Famous Indian Alumni Of IIM)
7- शिखा शर्मा (Shikha Sharma)
शिखा भारतीय अर्थशास्त्री और बैंकर हैं. जो ‘Axis Bank’ की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO भी रह चुकी हैं. अगर हम उनकी एजुकेशन की बात करे तो, उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA की डिग्री पूरी की है.(Famous Indian Alumni Of IIM)