कला, कला वास्तविकता से भागने का एक ज़रिया है. लोगों के लिए ये एक सुन्दर ज़रिया है अपने भाग- दौड़ भरे जीवन को ठहराव देने का. दुनिया सुंदर कलाकारों से भरी हुई है. कोई गाने में माहिर है, कोई नृत्य करने में, कोई कूदने में तो कोई चित्रकारी में. चित्रकार भी एक अलग़ किस्म के ही कलाकार होते हैं न! कोरे से कागज़ को सुंदर कर जाते हैं. कुछ तो इस तरह पेंटिंग करते हैं कि आप को लगेगा तस्वीर खींची हुई है. अगर आपको यक़ीन न हो तो ये तस्वीरें देख लीजिये.