मैगी हमारी फ़ेवरेट चीज़ों में से एक है. जब कुछ खाने का मन न करे, कुछ स्पेशल खाने का मन करे, कुछ जल्दी से बनाने का मन करे. जवाब Maggi ही होता है.

pinterest

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख़्स अपने टूटे हुए Sink को जोड़ने के लिए मैगी का इस्तेमाल कर रहा है. 2 मिनट में बनने वाली मैगी 5 मिनट में टूटे हुए Sink को आसानी से जोड़ने का काम कर रही है.

मैगी से Sink जोड़ने वाले इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये कहना तो मुश्किल है लेकिन ये शख़्स ऐसा करता दिख तो रहा है.

अगर ये Fake है, तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर कहीं सच निकली, तो हमें देखना होगा कि हम मैगी के नाम पर क्या खा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर लोगों के रिएक्शन कुछ ऐसे थे: