आज कल देशभर में इतने बड़े-बड़े और अच्छे रेस्टोरेंट्स खुल गये हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. ऐसा ही एक रेस्टोरेंट लद्दाख में भी खुला है, जिसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं लद्दाख स्थित इस ख़ूबसूरत आइस कैफ़े की, जिसे देखने के बाद शायद ही आप लद्दाख जाये बिना रहे पायेंiगे.
बर्फ़ से बना ये कैफ़े 14,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो कि भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफ़े है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कैफ़े मनाली-लेह राजमार्ग पर बनाया गया है. प्राकृतिक प्रक्रिया से बने इस कैफ़े का निर्माण बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सर्दियों में किया गया है.
कैफ़े टीले के आकार का बना हुआ, जिसे सर्दियों में पानी की बचत के मकसद से बनाया गया था. वहीं गर्मियां आते ही पानी सिंचाई के काम में लाया जाएगा. ये शानदार कैफ़े वहां आने वाले पर्यटकों को काफ़ी आकर्षित कर रहा है और वीडियो में लोगों को इस जगह का पूरा लुत्फ़ उठाते देख सकते हैं. कोई बड़े चाव से नूडल्स खाने में लगा है, तो कोई आराम से Hot ड्रिंक्स ले रहा है.
वीडियो में इस मज़ेदार जगह का आनंद ले लिया, लेकिन असल में यहां जाने प्लान कब बना रहे हो?