(Most Beautiful Villages of India)– भारत की सादगी उसके गांव में बसती है. शहर की आवाज़ों और शोर गुल से दूर, जहां पानी से लेकर उसकी मिट्टी तक शुद्ध हवा का असली नाम “गांव” है. हम अक्सर सिटी लाइफ, बड़ी इमारतें, सुन्दर शॉपिंग मॉल की चकाचौंध में ग़ुम हो जाते हैं. जिसके बाद गांव की सादगी, हरे भरे खेत और उसकी शुद्धता की ओर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है.


बता दें कि, भारत में 6 लाख से भी ज़्यादा गांव हैं. जिसकी सुंदरता आपका मन मोह लेगी. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में किसी शांत, सुन्दर और शुद्ध हवा का जायज़ा लेना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमको भारत के कुछ बहुत ही सुन्दर गांवों की तस्वीर दिखाएंगे. जहां एक बार तो आपको ज़रूर जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बनलेखी गांव : एक ऐसा ख़ूबसूरत और मिस्ट्री गांव, जो आज भी गूगल मैप की पहुंच दूर है

चलिए सबसे सुंदर गांव की तस्वीरों पर नज़र डालते हैं (Most Beautiful Villages of India)- 

– किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) ज़िले में स्थित इस गांव का नाम “कल्पा” है.

wikipedia

– इस गांव का नाम “खाज्जिअर है. हिमाचल प्रदेश के चंपा जिले में स्थित ये गांव बहुत ही सुन्दर है. 

tripadvisor

– मौलिन्नोंग (मेघालय) में स्थित यह गांव एशिया का सबसे साफ़ गांव है. इस गांव को भगवान का गार्डन भी कहा जाता है.

traveltriangle

– “दारचिक” गांव लद्दाख में स्थित है. जिसकी वादियां आपका मन ज़रूर मोह लेंगी. 

holidify

– “वरंगा” गांव कर्नाटक में स्थित है. जो अपने ख़ास जैन मंदिर मशहूर है. 

twitter

– “नाको” गांव हिमाचल प्रदेश में स्थित है. जहां आपको लद्दाखी लाइफ़स्टाइल देखने को भी मिल जाएगी.  

treebo

– “कुट्टनाड” केरल के आलप्पुष़ा जिले में स्थित है. जहां आपको दक्षिण भारत की परंपरा देखने को मिलेगी. 

adventurerivercruises

– “लाचेन” गांव सिक्किम में स्थित है. जहां आपको हर तरफ़ पहाड़ दिखाई देंगे. 

outlookindia

– “मिरिक” गांव बंगाल में स्थित है. जहां आपको सुमेंदु झील देखने को भी मिलेगा. 

nomadicweekends

– “मलाना” गांव हिमाचल प्रदेश के कुछ बहुत ही सुन्दर गांव माना जाता है. 

treebo