India Power Couple : एक पॉवर कपल आमतौर पर 2 अत्यधिक सफ़ल, सामाजिक रूप से प्रासंगिक और प्रतिभाशाली व्यक्तियों से बना होता है. इस देश में या यूं कह लें पूरी दुनिया में हम जिन लोगों को पॉवर कपल के रूप में परिभाषित करते हैं वो ज़्यादातर मूवी स्टार्स, बिज़नेसमैन, एथलीट, सिंगर या परोपकारी कार्य करने वाले लोग होते हैं. जब इनमें से दो लोग एक साथ आते हैं, तो उनकी पॉपुलैरिटी दोगुनी हो जाती है और मेनस्ट्रीम मीडिया व अखबारों में इनके लिए एक ख़ास जगह रखी जाती है.

आइए आपको कुछ भारत के सबसे पॉवरफुल कपल्स के बारे में बता देते हैं.

1- नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति

इंफ़ोसिस के को-फाउंडर की नेट वर्थ 1.8 बिलियन डॉलर के क़रीब है. ये जानना दिलचस्प है कि उन्होंने वास्तव में 10,000 रुपये के साथ कंपनी शुरू की थी, जो उनकी पत्नी सुधा ने उन्हें दिए थे. जहां एक ओर वो अपना व्यवसाय संभालते हैं  और रणनीति विकसित करते हैं , वहीं सुधा को सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम के लिए जाना जाता है. वो एक सक्रिय मानवतावादी और लेखक हैं.

India Power Couple

ये भी पढ़ें : महंगी कारों की शौक़ीन हैं ‘The Kerala Story’ की एक्टर अदा शर्मा, जानिए उनकी Net Worth

2. मुकेश और नीता अंबानी

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सबसे बड़े शेयरधारक भी हैं. नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और अध्यक्ष होने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालिक भी हैं. वो प्रोजेक्ट द्रष्टि में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एंड नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड द्वारा की गई एक सामाजिक पहल है. ये कहना सही है कि वे देश के सबसे पॉवरफुल कपल्स में से एक हैं.

3. लक्ष्मी और उषा मित्तल

दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ के रूप में लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति 18.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है. उनकी पत्नी उषा एक प्रतिष्ठित व्यवसायी महिला हैं, और एक समय में उन्होंने इंडोनेशिया में अपना खुद का स्टील बिज़नेस चलाया था. वो उषा मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का भी नाम हैं. ये एक विश्वविद्यालय है जो भारत में महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देता है.

4. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार अभी भी फ़िल्मी दुनिया में मज़बूत होते जा रहे हैं, व्यावहारिक रूप से हर साल फिल्मों पर मंथन कर रहे हैं और रुकने का कोई संकेत नहीं दिखा रहे हैं. ट्विंकल खन्ना भले ही काफ़ी एक्टिंग करती हों, लेकिन उन्होंने ख़ुद को एक सफ़ल इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में स्थापित किया है. इसके अलावा वो एक लेखक, अखबार की कॉलमिस्ट और फ़िल्म निर्माता के रूप में भी काम करती हैं.

5- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

अभिषेक दो दिग्गज भारतीय सेलेब्स के बेटे हैं, और उन्होंने ख़ुद बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. उन्हें 1994 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था. उन्हें 2009 में पद्म श्री भी मिला था और संयुक्त राष्ट्र एड्स कार्यक्रम (यूएनएड्स) के लिए गुड विल एम्बेसडर भी हैं.

6- करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक, करीना को छह फ़िल्म फेयर पुरस्कार मिले हैं. उन्होंने चमेली जैसी फ़िल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा अर्जित की और ग्लोबस के साथ अपनी खुद की कपड़ों की लाइन लॉन्च कर चुकी हैं. इस तथ्य को भी जोड़ें कि सैफ़ ने लगभग इतने ही पुरस्कार जीते हैं, और भारत सरकार से भी पद्मश्री भी प्राप्त किया है.

7- अज़ीम और यास्मीन प्रेमजी

अज़ीम प्रेमजी विप्रो के अध्यक्ष हैं, और इस वर्ष के रूप में उनकी कुल संपत्ति 920 करोड़ डॉलर से अधिक है. उनकी पत्नी यास्मीन स्पष्ट रूप से अलग क्षेत्र में काम करती हैं. वो पिछले 2 दशकों में अपनी परोपकारी गतिविधियों और सामाजिक विकास कार्यों के लिए जानी जाती हैं. वो अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन चैरिटी की डायरेक्टर भी हैं.

8- अनिल और टीना अंबानी

बिजनेस मैग्नेट, निवेशक और परोपकारी, अनिल अंबानी रिलायंस समूह के अध्यक्ष हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर है. टीना अपनी टीनेज में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सक्रिय थीं और उन्होंने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में अभिनय किया. वो अब कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन चलाती हैं.  इसके अलावा अन्य गैर सरकारी संगठनों के लिए काम करती हैं और कला शो भी संभालती हैं.

ये भी पढ़ें : दीपिका से लेकर मौनी रॉय तक, इन 11 TV Actresses के पास हैं Audi, BMW, और Porchhe लग्ज़री गाड़ियां

9- अमिताभ और जया बच्चन

बिग बी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. अनुभवी अभिनेता ने पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण प्राप्त किया है, और अभी भी सक्रिय हैं. जया बच्चन ने संसद के समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड फ़िल्मों की एक सीरीज़ में अभिनय करके एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.

10- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली ने अनगिनत बार अपने क्रिकेट कौशल को साबित किया. वहीं, अनुष्का शर्मा ने खुद को कई प्रमुख भूमिकाओं और पुरस्कार नामांकन के साथ बॉलीवुड में स्थापित किया है. यह बताना आसान है कि जनता उनको पॉवर कपल क्यों कहती है.

11- रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में अपनी क्षमता साबित की है, जो कुछ नया करने और उसे छोड़ देने से नहीं डरते. दीपिका भारत की स्वीटहार्ट हैं, जिन्होंने कई हिट फ़िल्मों में अभिनय किया है. वे मीडिया के पसंदीदा हैं.

12- विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर

विद्या बालन एक पद्म श्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई व्यावसायिक और गंभीर रूप से सफ़ल फिल्मों में अभिनय किया है. वो मानवीय कारणों के साथ-साथ महिलाओं के अधिकारों का समर्थन करने के लिए भी जानी जाती हैं. उनके पति सिद्धार्थ एक फ़िल्मनिर्माता, व्यवसायी और डिज्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं.