आज अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया समेत दुनिया के कई देशों में भारतीय मूल के लाखों लोग रहते हैं. इनमें केवल नौकरीपेशा वाले लोग ही नहीं, बल्कि कई लोग तो ऐसे भी हैं जिनका इन देशों में करोड़ों का कारोबार है. इन्हीं में से एक स्विट्ज़रलैंड में रहने वाले भारतीय मूल के अरबपति व्यवसायी पंकज ओसवाल (Pankaj Oswal) भी हैं. पंकज पिछले 10 सालों से अपने परिवार के साथ स्विट्ज़रलैंड में रह रहे हैं. वो स्विट्ज़रलैंड के अमीर लोगों में से एक हैं.

ये भी पढ़िए: भारत का वो इकलौता रेलवे स्टेशन जो पिछले 65 सालों से भूखे यात्रियों को खिला रहा है फ़्री में खाना

bollywoodshaadis

पंकज ओसवाल भारत मशहूर व्यवसायी और ‘एग्रो मिल्स’ व ‘ओसवाल ग्रीनटेक’ के संस्थापक अभय कुमार ओसवाल के बेटे हैं. भारत में पले-बढ़े पंकज ने ‘मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ से पढ़ाई की है. वर्तमान में वो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में स्थित Burrup Holdings Limited के चेयरमैन और संस्थापक हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी लिक्विड अमोनिया प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है. पंकज ओसवाल की नेट वर्थ 3 बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर से अधिक है.

News

दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में से एक

पंकज ओसवाल का बिज़नेस भारत, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्ज़रलैंड तक फ़ैला हुआ है. पंकज की अमीरी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनका आलीशान विला आज दुनिया के 10 सबसे महंगे और शानदार घरों में से एक है. पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल ने अपने इस ड्रीम होम का नाम Villa Vari रखा है. इसे उन्होंने अपनी दो बेटियों वसुंधरा और रिद्धि के नाम पर ख़रीदा है.

elle.in

ओसवाल ग्रुप ग्लोबल के चेयरमैन पंकज ओसवाल का ये आलीशान विला स्विट्ज़रलैंड के गिंगिन्स गांव में स्थित है, जिसकी क़ीमत 1,649 करोड़ रुपये के क़रीब है. ये स्विट्ज़रलैंड में ख़रीदा गया अब तक का सबसे महंगा घर है. इस आलीशान विला को बनने में 3 साल का समय लगा था. ओसवाल फ़ैमिली साल 2022 से अपने इसी ड्रीम होम में रह रही है.

elle.in

पंकज ओसवाल की इस स्विस हवेली को आर्किटेक्ट Jeffrey Wilkes ने डिज़ाइन की है, जो ओबेरॉय राजविलास, ओबेरॉय उदयविलास और लीला होटल्स को भी डिज़ाइन कर चुके हैं. ओसवाल फ़ैमिली का ये विला भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को समर्पित है. इस घर में सफेद रंग के कई महंगे झूमर लगे हुए हैं.

elle.in

पंकज और राधिका ओसवाल के इस ख़ूबसूरत विला की मालकिन पहले ग्रीक व्यवसायी और Onassis Fortune की उत्तराधिकारी Christina Onassis हुआ करती थीं. क़रीब 40 हज़ार वर्ग मीटर फ़ैले इस विला से बर्फ़ से ढकी Blanc Mountain Range का मनमोहक नज़ारा दिखाई देता है.

ये भी पढ़िए: सुहाना ख़ान ने इस ख़ूबसूरत इलाक़े में ख़रीदी 12.91 करोड़ रुपये की ज़मीन, यहां हैं कई सलेब्स के बंगले