Then & Now Indian Currency Photos: भारतीय रुपयों के लुक में बदलाव आते रहता है. इनका इतिहास भी काफ़ी पुराना है. जब भारत पर ब्रिटिश हुकूमत थी, तब किंग जॉर्ज की तस्वीर वाले करेंसी नोट चलते थे. जब देश आज़ाद हुआ तो सरकार ने भारतीय करेंसी से किंग जॉर्ज की तस्वीर को सारनाथ स्थित लॉयन कैपिटल से रिप्लेस कर दिया. फिर आगे नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर आ गई.

firstpost

भारत में 1,2, 5, 10, 20, 100, 500 और 1000 रुपये के नोच चलन में रहे. साथ ही, 5,000 और 10,000 रुपये के नोट भी कभी चलते थे. इन्हें 1978 में बंद कर दिया गया था. सरकार जब भी नोटों में बदलाव करती है, तो एक झटके से नहीं करती. नए नोट चलन में आते हैं और पुराने धीरे-धीरे बाहर होने लगते. हां, मगर साल 2016 में ज़रूर सरकार ने अचानक 1000 और 500 के नोटों को बैन कर 2000 और 500 के नए नोट लाने का फ़ैसला किया था. उसके बाद भी नोटों में बदलाव जारी रहा और पुराने नोटों के साथ नए नोट भी चलन में आ गए हैं. 

ऐसे में ये देखना वाक़ई दिलचस्प होता है कि कितने थोड़े ही वक्त में नोटों में कितना बदलाव आ जाता है. नए नोटों के आते ही हम पुराने वालों को भूल जाते हैं. बस इसी वजह से हम भारतीय नोटों और सिक्कों की पहले और अब की तस्वीरें लेकर आए हैं. तो देखिए पहले से अब कितना बदल चुकी भारतीय करेंसी. (Then & Now Indian Currency Photos)

1. एक रुपया

2. दो रुपये

3. पांच रुपये

4. दस रुपये

5. 20 रुपये

6. 50 रुपये

7. 100 रुपये

8. 500 रुपये

ये भी पढ़ें: 20 साल पहले अमेरिका में छपी थी राम करेंसी, ‘1 राम’ मुद्रा की क़ीमत 10 अमेरिकी डॉलर के बराबर थी

बता दें, सरकार ने 10 रुपये का नया सिक्का और 200 और 2000 रुपये के नोट भी चलाए हैं, जो कि पहले चलन में नहीं थे.