Full Form of Train: जनरल नॉलेज हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है फिर चाहे वो सरकारी नौकरी वाला हो या प्राइवेट, बिज़नेसमैन हो या जनरल स्टोर का मालिक. आमतौर पर फ़ुल फ़ॉर्म्स की ज़रूरत सिविल सर्विसेज़ के पेपर देते समय पड़ती है मगर कुछ लोगों को हर चीज़ का फ़ुल फ़ॉर्म जानने की जिज्ञासा रहती है. वैसे आप सभी ने ट्रेन का सफ़र तो किया ही होगा उससे जुड़े कई शब्दों का फ़ुल फ़ॉर्म भी जानते होंगे मगर क्या आपको ट्रेन का फ़ुल फ़ॉर्म पता है. चौंकिए मत, ट्रेन का भी फ़ुल फ़ॉर्म (Full Form of Train) होता है.

Full Form of Train
Image Source: indianexpress

ये भी पढ़ें: Indian Railways: तत्काल टिकट बुक करते वक़्त ये आसान सी ट्रिक अपनाएं, कंफ़र्म टिकट मिल सकता है

ट्रेन को हिंदी में रेल, रेल गाड़ी या लौहपथगामिनी भी कहते हैं. इंग्लिश में तो Train ही कहते हैं और आपको लगा कि ये एक कंप्लीट शब्द है तो ऐसा नहीं है. ये तो शॉर्ट फ़ॉर्म है, ‘Train’ का फ़ुल फ़ॉर्म Tourist Railway Association Inc होता है.

‘ट्रेन’ का फ़ुल फ़ॉर्म तो पता चल गया अब इस शब्द की उत्पत्ति भी जान लो. ट्रेन शब्द को फ़्रांसीसी शब्द ‘Trahiner’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘खींचना, जो लैटिन शब्द ‘Trahere’ से लिया गया है. ट्रेनों का काम सामान और यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़कर आना होता है.

Full Form of Train
Image Source: dnaindia

इन कामों के लिए ट्रेन को Locomotive यानि रेल इंजन से खींचा या धकेला जाता है. ज़्यादातर ट्रेनें स्टील के पहियों के साथ स्टील की पटरियों पर चलती हैं, जिनसे कम घर्षण होता है और अन्य साधनों की तुलना में ट्रेन का सफ़र ज़्यादा आसान रहता है.

locomotive train engine
Image Source: cartoq

‘ट्रेन’ के साथ-साथ ‘भारतीय रेलवे’ से जुड़े इन शब्दों के भी फ़ुल फ़ॉर्म जान लो.

IRCTC: Indian Railway Catering and Tourism Corporation

IRFC: Indian Railway Finance Corporation

IRCON: Indian Railway Construction Limited

RVNL: Rail Vikas Nigam Limited

RDSO: Research Design Standard Onganization  

Full Forms
Image Source: indianexpress

ये भी पढ़ें: रेलवे पुलिस को कैसे पता चलता है कि किस बोगी से चेन पुलिंग हुई है, इसकी दिलचस्प तकनीक जान लो

इसके अलावा, ट्रेन के सफ़र से पहले टिकट तो बुक कराते ही होंगे. कई बार टिकट पर WL, RSWL, PQWL, GNWL कोडवर्ड लिखे होते हैं, जिसे समझना आम जनता के लिए थोड़ा मुश्किल होता है. अगर टिकट पर WL लिखा होता है तो इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफ़र्म न होकर Waiting List में है. RSWL (Roadside Station Waiting List) तब आवंटित की जाती है, जब सीट या बर्थ ओरिजिनल स्टेशन द्वारा रोड साइड स्टेशन तक की यात्रा के लिए बुक की जाती है और दूरी प्रतिबंध लागू नहीं होता है. इसमें कंफ़र्म टिकट की संभावना कम होती है.

Full Forms
Image Source: tosshub

PQWL (Under Pooled Quota Waitlist) के तहत, मध्यवर्ती स्टेशनों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की वेटलिस्ट सामान्य वेटलिस्ट से अलग होती है. GNWL (General Waiting List) वेटिंग लिस्ट वाले टिकट उन यात्रियों को जारी किए जाते हैं, जो रूट के शुरुआती स्टेशन या शुरुआती स्टेशन के क़रीब के स्टेशनों से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. इसके अलावा, RQW (Request Waiting List) अगर किसी टिकट को एक मध्यवर्ती स्टेशन से दूसरे मध्यवर्ती स्टेशन के बीच बुक किया जाता है और उसे सामान्य कोटा, दूरस्थ कोटा या पूल्ड कोटा द्वारा कवर नहीं किया जा रहा है तो इस स्थिति में टिकट रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट में जा सकती है.

Full Forms
Image Source: tosshub

अब ट्रेन का सफ़र और भी आसान रहेगा.