Indian Whiskeys Under 6000 Rupees : त्योहारों (Festivals) का महीना शुरू हो चुका है. यानि फ़ैमिली मीट, कार्ड सेशन, हाउस पार्टीज़ और ख़ूब सारी मिठाई व लज़ीज़ व्यंजन हमारा इंतज़ार कर रहे हैं. इस दौरान लोग अपने ख़ास लोगों को गिफ्ट्स भी देते हैं. अगर आप अपने प्रियजनों के यहां खाली हाथ नहीं जाना चाहते और इस बात से कंफ्यूज़ हैं कि आपको उन्हें क्या गिफ्ट करना है, तो आपके लिए व्हिस्की सबसे अच्छा ऑप्शन है.

आइए आपको कुछ भारतीय व्हिस्की के बारे में बताते हैं, जो फ्लेवर में काफ़ी रिच हैं और दिवाली गिफ्ट के लिए एक दम परफेक्ट हैं.

1- वुडबर्न्स कंटेम्पररी व्हिस्की

वुडबर्न्स कंटेम्पररी व्हिस्की डार्क चॉकलेट का बोल्ड फ्लेवर ऑफ़र करती है, जिसका टेस्ट भी थोड़ा मीठा है. जैसा कि नाम बताता है, ये व्हिस्की को परिपक्व ओक लकड़ी के बैरल के साथ मिलाया जाता है जिसे एक सेंसरी अनुभव महसूस करने के लिए जलाया जाता है. ये सब आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं. ये गोवा की कंपनी फुलार्टन डिस्टिलरीज़ का काम है. ये भारतीय सामग्रियों से बनाई गई है. इसकी क़ीमत 3000 रुपए के क़रीब है.

gqindia

ये भी पढ़ें: Super Cheap हैं ये 8 इंडियन व्हिस्की ब्रांड्स, क़ीमत है 500 रुपये से भी कम

2- इंद्री सिंगल माल्ट इंडियन व्हिस्की

इसे हरियाणा की Piccadily डिस्टिलरीज़ में प्रोड्यूस किया जाता है. इसमें स्मोक, सूखे मेवे, टोस्ट किए हुए नट्स कुछ मसाले और चॉकलेट मिली होती है. यहां तक इसे दुनिया की बेस्ट व्हिस्की 2023 में घोषित किया जा चुका है. इसकी पैकेजिंग कृष्णा मेहता ने की है. इसकी क़ीमत क़रीब 5,400 रुपए है.

gqindia

3- अमृत इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की

ये व्हिस्की कर्नाटक में बनती है. इसकी रिचनेस और स्वीटनेस का कोई मैच नहीं है. इसके काफ़ी सारे फ्लेवर्स भी हैं. इसे 2010 में तीसरी बेस्ट व्हिस्की घोषित किया गया था. इसके एक फ्लेवर का नाम अमृत शेरी है, जिसका फ्लेवर फ्रूटी है. लेकिन उनकी क्लासिक सिंगल माल्ट व्हिस्की गिफ्ट देने के लिए बेस्ट है. इसमें बोरबॉन और टॉफ़ी फ्लेवर है. इसकी क़ीमत 5000 रुपए के क़रीब है.

gqindia

4- गोदावन सिंगल माल्ट व्हिस्की

इस व्हिस्की को राजस्थान की दुर्लभ पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम पर रखा है. इस व्हिस्की को 100 डिग्री के नीचे गर्म टेम्प्रेचर में रखा जाता है. इसमें जौ का भी उपयोग किया जाता है, ताकि वो राजस्थान के गर्म और पानी की कमी वाले भूगोल में पनपे. फ्लेवर की बात करें, तो इसमें हनीसकल और सूखे कैंडिड साइट्रस के साथ वुडी कारमेल जैसा स्वाद है. इसकी बोतल गोल है, जो देखने में काफ़ी आकर्षक लगती है. इसकी क़ीमत 5,400 रुपए के क़रीब है.

gqindia

ये भी पढ़ें: भारत की देसी ‘Indri Whisky’ बनी दुनिया के बेस्ट व्हिस्की, 2 साल में जीत चुकी है 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड

5- पॉल जॉन पीटेड सिंगल माल्ट व्हिस्की

पॉल पी जॉन के सिंगल माल्ट के प्रति जुनून ने उन्हें अप्रत्याशित प्रकार के स्वाद तैयार करने के लिए प्रेरित किया. अगर आप किसी को बजट में रहने के साथ ही कुछ अच्छा गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उनकी व्हिस्की का निर्वाना एडिशन काफ़ी क्लासिक है. गोवा में बनी इस व्हिस्की में बोरबॉन और हल्के शहद की मिठास है, जो इसे एक स्मूथ ड्रिंक बनाती है. इसकी क़ीमत 3,275 रुपए है.

gqindia

6- लॉन्गीट्युड 77

लॉन्गीट्युड 77 का नाम लॉन्गीट्युड 77 से लिया गया है, जो एक रेखा है जो विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति को चिह्नित करती है. नासिक के डिंडोरी में छोटे बैचों में तैयार किए गए, ओक और वेनिला का टेस्ट भारत द्वारा पेश किए जाने वाले विविध स्वाद पैलेट की याद दिलाते हैं. किसी ट्रेवलर के लिए ये बोतल बहुत अच्छा गिफ्ट हो सकती है. इसमें भारत का नक्शा भी बना हुआ है. इसकी क़ीमत 5,500 रुपए है.

gqindia