Winter Activities And Sports: कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सर्दियां आते ही उससे बचने की जुगत में लग जाते हैं. कोई अलाव जलाते दिखते हैं तो कोई बिस्तर की रजाई में घुसे पड़े. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सर्दियों को रोमांचक बनाने के लिए खेल या एक्टिविटी करना पसंद करते हैं.  

Winter Activities And Sports
ihplb

अगर आप दूसरे टाइप के इंसान हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मज़ेदार स्पोर्ट्स और एक्टिविटी जिनका आप सर्दियों आनंद उठा सकते हैं. दरअसल, जाड़ों में हिमाचल, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में विंटर्स स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाता है. चलिए जानते हैं उन संभावित विकल्पों के बारे में जिनका आनंद आप इस सर्दी अपने परिवार और दोस्तों के साथ उठा सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: सर्दियों में कपड़ों के साथ Layering करना चाहती हैं तो ये 10 बातें याद रखें विंटर क्वीन आप ही होंगी

1. स्कीइंग (Skiing)

skiing in india
tourmyindia

विंटर स्पोर्ट्स की बात करें तो स्कीइंग भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय विंटर गेम है. इसे खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग बर्फ़ीली जगहों पर जाते हैं. औली और गुलमर्ग इसके लिए परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन हैं. यहां आप स्कीइंग के इक्विपमेंट किराए पर भी ले सकते हैं. इसके लिए थोड़ी ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है. 

ये भी पढ़ें: सर्दियां पसंद हैं तो दिल्ली के इन 7 रूफ़ टॉप Cafes में जाइए, इनके खाने में लगता है धूप का तड़का

2. ट्रेकिंग (Trekking)

trekking in manali
thrillophilia

हेल्दी लोगों का पसंदीदा विंटर स्पोर्ट्स है ये क्योंकि इसके लिए ग़ज़ब का स्टेमिना चाहिए होता है. भारत में कई ट्रेकिंग साइट्स हैं जहां पर आप कंपकंपाती सर्दी और बर्फ़ीली हवाओं के बीच इसका आनंद ले सकते हैं. जब आप रास्ते में बर्फ़ से लदे पहाड़ और पेड़ देखेंगे तो अपने आप ठंड को भूल जाएंगे.  कंचनजंगा ट्रेक, नंदा देवी ट्रेक, केदारकांठा विंटर ट्रेक, चादर फ्रोज़न रिवर ट्रेक आदि कुछ मशहूर विंटर ट्रेक डेस्टिनेशन हैं.

3. स्नोबोर्डिंग (Snowboarding)

snowboarding in india
onlinesnowboardcoach

स्नोबोर्डिंग कुछ समय पहले ही भारत में खेला जाने लगा है. इसमें आपको एक बर्फ़ीले पहाड़ से एक Snowboard के सहारे उतरना होता है. ये काफ़ी रोमांचक स्पोर्ट है. ये अब भारत में भी पॉपुलर होने लगा है.  औली, मनाली और गुलमर्ग इसके लिए परफ़ेक्ट हैं.

4. आइस स्केटिंग (Ice Skating)

ice skating in india
shortpedia

इस गेम का लुत्फ़ आप इंडिया में कुफरी, औली, नारकंडा, मनाली और गुलमर्ग में उठा सकते हैं. बर्फ़ेीले फ़र्श पर स्केटिंग करना बड़ा मुश्किल टास्क होता है, लेकिन जब आप ये सीख जाते हैं तो बहुत मज़ा आता है.  

5. स्नो स्लेजिंग (Snow Sledding) 

Snow sledding
timeout

इसमें लकड़ी के स्लेज पर बर्फ़ के रास्ते से नीचे खिसकना होता है. ये भी मज़ेदार विंटर स्पोर्ट है. इसे डॉग-स्लेजिंग भी कहा जाता है. रोहतांग, नत्थाटाप, औली और गुलमर्ग में आप इस खेल का आनंद ले सकते हैं.  
6. बर्फ़ पर चढ़ना (Ice Climbing)

Ice climbing
rei

थ्रील से भरा ये गेम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है. दिखने में ये रॉक क्लाइंबिंग जैसा लगता है लेकिन ये उतना आसान है नहीं. इसमें सतह चट्टान के जैसी पकड़ बनाने वाली होने के बजाय फिसलने वाली होती है. इस करने के लिए पर्वतारोहियों को उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना चाहिए. इसके लिए आप उत्तराखंड, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का रुख कर सकते हैं.

इस विंटर इन गेम्स का लुत्फ़ उठाना न भूलना.