लोग अमीर बनने के लिए काफ़ी मेहनत करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे भी आपकी इस मनोकामना को पूरी करने में मदद कर सकते हैं? आज आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं जो आपकी क़िस्मत को थोड़ा बदल कर पैसे को आपकी तरफ अट्रैक्ट करते हैं.

अब देर किस बात की चलिए जानते हैं ऐसे ही पौधों के नाम के बारे में उन्हें लगा अपनी क़िस्मत को थोड़ा चमकाने की कोशिश करते हैं. ताकि हमारे घर में भी सुख-समृद्धि आ सके.

1. Swedish Ivy (Plectranthus Verticillatus) 

pinterest

ये साउथ अफ़्रीका में अधिक पाया जाता है. इसे वहां पर Gossip Spur Flower, Swedish Ivy, Money Plant और Creeping Charlie जैसे नामों से भी जाना जाता है. कहते हैं इसे घर में लगाने से पैसा आपकी तरफ आकर्षित होता है. 

2. Holy Basil (Ocimum Tenuiflorum) तुलसी 

nurserylive

तुलसी भारत के लगभग हर घर में मिल जाती है. इसमें बहुत से औषधीय गुण होते हैं. हिंदू और बौद्ध धर्म के अनुसार इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है. ये मच्छरों को दूर रखने में भी सहायक है. 

3. Rue (Ruta Graveolens) 

davesgarden

ये दक्षिणी यूरोप में अधिक पाया जाता है. इसे वहां Queen-Of-Grace, Witchbane और Ruda भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस पौधे में जादूई और औषधीय गुण हैं, जो घर में पैसा, सौभाग्य और समृद्धि लेकर आते हैं. 

4. Jade Plant (Crassula Ovata) 

pinterest

गोल पत्तियों वाला ये पौधा भी गुडलक लाने के लिए प्रसिद्ध है. इसे नया बिज़नेस शुरू करने पर गिफ़्ट के रूप में दिया जाता है. ताकि बिज़नेस तेज़ी से बढ़ सके. ये कई सालों तक ठीक से देख भाल किए जाने पर जीवित फलता-फूलता रहता है. 

5. Money Tree (Pachira Aquatica) 

veldkampsflowers

ये पौधा दक्षिण और मध्य अमेरिका में अधिक होता है. इसे वहां Guiana Chestnut और Malabar Chestnut के नाम से भी जाना जाता है. ये भी धन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फ़ेमस है. 

6. Lucky Bamboo (Dracaena Sanderiana) 

mudfingers

ये पौधा हर जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है. एशिया के अधितकर देशों के घरों में ये मिल जाएगा. कहते हैं कि इसे लगाने वाले का भाग्य चमकता है और पैसों का भी आना शुरू हो जाता है. 

7. Shamrock Plant (Oxalis Regnelli) 

easytogrowbulbs

आयरलैंड की लोक कथाओं में इसे पवित्र पौधा बताया गया है. कहते हैं अगर आप इसे अपने घर में लगाते हैं तो आपकी क़िस्मत बदलने लगती और पैसे का आगमन भी होने लगता है. 

8. Rubber Plant (Ficus Elastica) 

susajja

फेंग सूई के अनुसार, इस पौधे की पत्तियां धन, भाग्य और समृद्धि को दर्शाती हैं. इसलिए इस पौधे को भी शुभ माना जाता है. इसे लगाने से आपका भाग्य तेज़ी से आपका साथ देने लगता है. साथ ही ये हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है.

9. Chinese Money Plant (Pilea Peperomioides) 

plantingman

घर में सकारात्मक ऊर्जा और पैसे को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए इस पौधे को लगाया जाता है. ये देखने में काफ़ी सुंदर लगता है. इस तरह ये आपके घर में चार-चांद लगाने का भी काम करता है. 

10. Hawaiian Ti Plant (Cordyline Minalis) 

pinterest

Polynesia में ये पौधा पाया जाता है. वहां के लोगों के अनुसार इस पौधे में कुछ ऐसी जादुई शक्तियां होती हैं जिससे आपका भाग्य बदल जाता है और पैसे भी आने शुरू हो जाते हैं. इसकी दो डंठलों को एक साथ लगाने से अधिक लाभ मिलता है. 

11. Pothos Or Devil’s Ivy (Epipremnum Aureum) 

smartgardenguide

एशिया के अधिकतर देशों में इसे गुड लक प्लांट के रूप में जाना जाता है. कहते हैं इसे ऑफ़िस या घर में लगाने से आपकी क़िस्मत चमकती है और पैसा भी आना शुरू हो जाता है. इसके अलावा हवा को भी शुद्ध करने का काम करता है. 

तो इनमें से कौन-सा पौधा आज ही आप अपने घर लेकर आ रहे हैं? 

Lifestyleसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.