Interesting Fact About Tire: बाइक और कार चलाने में जो Swag है वो और किसी में कहां? मगर कार हो या बाइक दोनों की ही स्पीड बढ़ाकर जो टशन दिखाते हो न उसमें काफ़ी सहयोग टायर का होता है. अगर गाड़ी का टायर बेहतर क्वॉलिटी का होगा तो एक्सीडेंट होने की संभावना भी कम रहती है. वैसे ये तो बच्चे को भी पता होगा, लेकिन आजकल के बड़े टशन दिखाने के चक्कर में सब भूल जाते हैं. ख़ैर, बाइक या कार चलाने से पहले ज़्यादातर लोग चेक करके ही बैठते हैं उस चैक के दौरान कभी टायर पर ध्यान दिया है, जिसने भी ध्यान होगा तो उन्होंने पाया होगा कि टायर पर रबर के काले कांटेदार बाल जैसे होते हैं.

Interesting Fact About Tire
Image Source: zeenews

जिन्हें नहीं पता होता है वो इसे मैन्‍युफ़ैक्‍चरिंग डिफ़ेक्‍ट समझकर ज़्यादा ध्यान नहीं देते हैं, तो उन्हें बता दें कि ये कोई डिफ़ेक्ट नहीं बल्कि आपकी भलाई के लिए सोच-समझकर किया गया तरीक़ा है. इन Rubber Hair से टायर्स की क्वॉलिटी का पता चलता है. चलिए जानते हैं कि आख़िर इसके होने की पीछे की वजह क्या है?

Interesting Fact About Tire
Image Source: cloudinary

Interesting Fact About Tire

ये भी पढ़ें: हज़ारों टन का वज़न लेकर लैंड करने पर भी नहीं फटते हवाईजहाज़ के टायर, जानना चाहते हो ऐसा क्यों?

टायर में होने वाले इन कांटेदार रबर हेयर को Vent Spews कहते हैं, जिसका मतलब होता है एक ऐसी चीज़ जो बाहर की ओर निकली हुई हो. ये Vent Spews टायरों की गुणवत्ता को दर्शाते हैं, जिस टायर में रबर हेयर होते हैं वो अच्छी क्वॉलिटी के माने जाते हैं.

Interesting Fact About Tire
Image Source: zeenews

दरअसल, इनके होने की बड़ी वजह ये है कि जब गाड़ी सड़क पर चलती है तो उस दौरान टायर पर दवाब पड़ता है. इसी प्रेशर को कम करने के लिए मेन्युफ़ैक्चरिंग के दौरान रबर हेयर को लगा दिया जाता है. इसके अलावा, दूसरी वजह ये है कि निर्माण के दौरान टायर में रबर को इंजेक्ट किया जाता है. इसके साथ ही, रबर को पूरी तरह से इंजेक्ट करने के लिए हीट और हवा दोनों के इस्तेमाल के दौरान टायर में बुलबुले बनने का डर रहता है. ऐसे में Vent Spews इस ख़तरे को कम करने का काम करते हैं.

Interesting Fact About Tire
Image Source: tyrepower

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों ट्रैक्टर के पिछले टायर ‘बड़े’ और आगे के ‘छोटे’ होते हैं, कभी सोचा है?

कुछ लोग टायर को बेहतर दिखाने के लिए इसे हटा देते हैं, जबकि ऐसा करना उचित नहीं है. इससे आपके टायर की क्वॉलिटी ही प्रभावित होती है. अगर कुछ दिन तक टायर में ये रबर हेयर रहें तो नये टायर की लाइफ़ बढ़ जाती है. अगर फिर भी आपको हटाना है तो इसे हाथ से पकड़ कर खींच लें बिना कैंची या किसी धारदार चीज़ का इस्तेमाल करे.

Interesting Fact About Tire
Image Source: wordpress

आपको बता दें, अगर आप किसी कंपनी का टायर लेते हैं और उसमें ये रबर हेयर हैं तो फिर टायर की क्वॉलिटी पर शक़ न करें. फ़ौरन टायर ख़रीद लें.