Interesting Facts About Dreamy Eyes: सपने तो सब लोग रोज़ देखते होंगे क्योंकि सपने देखना आम है, लेकिन इसमें जो बात आम नहीं है, वो है आंखों का हिलना. कभी नोटिस किया, अपनी नहीं दूसरे की आंखों को जो सोते समय कभी-कभी हिलती हैं उनमें कुछ न कुछ गतिविधि होती रहती हैं. अगर आपके मन में आता है कि ऐसा क्यों होता है तो वैज्ञानिकों के नए अध्ययन से इसकी वजह सामने आ चुकी है, जो वैज्ञानिकों ने चूहों के मस्तिष्क (Brain) पर अध्ययन करके पता लगाने की कोशिश की है.

Image Source: biospectrumasia

चलिए, अब इसके पीछे की वजह विस्तार से आपको बताते हैं:

Interesting Facts About Dreamy Eyes

ये भी पढ़ें: आंखें करती हैं कहानियां बयां, देखिए इस बात को साबित करतीं ये 25 तस्वीरें

वैज्ञानिकों के आधार पर, हमारी आंखें सपनों का आईना होती है, हम जैसे सपने देखते हैं आंखों की प्रतिक्रिया वैसी ही होती है. जब हम कोई साधारण सपना देखते हैं तो हमारी आंखें ज़्यादा सक्रिय होती हैं, लेकिन हम जब कोई असाधारण या अजीबो-ग़रीब सपना देखते हैं तो हमारी आंखें ज़्यादा हिलती हैं.

Image Source: shopify

University of California के शोधकर्ताओं द्वारा की गई एक नई स्टडी में नींद के Rapid Eye Movement (REM) चक्र का आंकलन किया गया, जिसके लिए इंसानी दिमाग़ की जगह चूहों के दिमाग़ को लिया गया क्योंकि चूहे भी इंसानों की तरह Rapid Eye Movement का अनुभव करते हैं. बंद आंखों में पुतलियों में होने वाली गतिविधि को Saccades कहते है.

Image Source: zmescience

sciencealert के अनुसार, वैज्ञानिकों ने चूहों के थैलेमस के तंत्रिका कोशिकाओं की गतिविधि पर अध्ययन किया जो चूहों के सिर की दिशा बताती है कि वो किस एक दिशा की ओर है. इन्होंने चूहों पर अन्वेषण यंत्र प्रतिस्थापित के ज़रिए स्टडी करना शुरू किया जब वो जाग रहे थे और चारों-तरफ़ घूम रहे थे. कैमरे के ज़रिए चूहे के हर मूमेंट पर नज़र रखी गई तो चूहों की Rapid Eye Movement नींद के दौरान आंखें वैसे ही हिलती हैं, जो उनके दिमाग़ में चल रहा होता है. ठीक वैसे ही जैसे कि चूहों की आंखें और दिमाग़ का तालमेल जागते समय होता है.

Image Source: vox-cdn

ये भी पढ़ें: हर रात सपना देखते होंगे, मगर फिर भी आपको सपनों से ये जुड़े ये 10 Facts नहीं पता होंगे

इस अध्ययन से ये पता चला कि, मस्तिष्क का वो हिस्सा जो चूहों में सिर की दिशा की भावना को नियंत्रित करता है, वो REM नींद के दौरान आंखों की गति को नियंत्रित करने के लिए भी ज़िम्मेदार होता है. हालांकि, अभी इसकी इंसानों के मामले में पुष्टि होना बाकी है फिर भी इससे ये कहा जा सकता है कि सोते दौरान इंसानी आंखों का हिलना भी दिमाग़ में होने वाली उथल-पुथल पर निर्भर करता है.