Interesting Facts About Indonesia Currency: हम भारतीय किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी का आह्वान ज़रूर करते हैं. गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है और ऐसी मान्याता है कि उनका नाम लेकर किसी भी काम को शुरू से सफलता मिलती है. घर में सुख शांति आती है. हिंदुओं में गणेश जी की आस्था हम सब जानते हैं, लेकिन हिदू ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया के लोग भी गणेश जी को बहुत मानते हैं. शायद तभी वहां के नोटों पर गणेश जी की तस्वीर छपी है. आपको बता दें, इंडोनेशिया में क़रीब 87.2% इस्लाम धर्म के लोह हैं तो केवल 3% हिन्दू हैं.

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: swedishnomad

Interesting Facts About Indonesia Currency

ये भी पढ़ें: जानिये भारतीय नोट पर तिरछी लाइंस क्यों और किसके लिए छापी जाती है और क्या होता है इसका मतलब

गणेश जी के 108 नाम है और ये बड़ी ही चौंकाने वाली बात है कि भारत जैसे देश में जहां गणेश जी को इतना माना जाता है वहां के नोटों पर गणेश जी की तस्वीर नहीं है. मगर मुस्लिम देश इंडोनेशिया की करेंसी पर गणेश जी की तस्वीर है. चलिए जानते हैं कि आख़िर इसके पीछे की वजह क्या है?

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: nriaffairs

दरअसल, विघ्नहर्ता बप्पा को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का प्रतीक मानते हैं. इसलिए, बप्पा की तस्वीर यहां के 20 हज़ार के नोट पर है, जिसमें पीछे क्लासरूम की तस्वीर है स्टूडेंट्स और टीचर के साथ. गणेश जी की तस्वीर के अलावा, नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री और आज़ादी के नायक हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. इंडोनेशिया में करेंसी को रूपियाह (Rupiah) कहते हैं.

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: blogspot

ये भी पढ़ें: दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसकी फ़ोटो करेंसी नोट पर छपी, ख़ून देकर बचाई थी भारतीय कप्तान की जान

नोट पर भगवान गणेश जी की तस्वीर शायद इसलिए भी हो सकती है क्योंकि यहां रहने वाले हिंदुओं की गणेश जी में गहरी आस्था है. सिर्फ़ हिंदू धर्म को ही नहीं, बल्कि इंडोनेशियाई सरकार ने आधिकारिक तौर पर 6 धर्मों- इस्लाम, Protestantism, रोमन कैथोलिकवाद, हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और कन्फ्यूशीवाद (Confucianism) को मान्यता दी है, लेकिन यहां के लोगों को हिंदू धर्म से ख़ासा जुड़ाव है और ये कई ऐतिहासिक स्थलों का इतिहास भी समेटे है.

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: tiket

News 18 के अनुसार, इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था कुछ साल पहले डगमगा गई थी, तब राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों ने 20 हज़ार का नोट छापने का फ़ैसला किया, जिस पर गणेश जी की तस्वीर थी. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से अर्थव्यवस्था में सुधार होने लगा है.

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: indiatimes

आपको बता दें, सिर्फ़ गणेश जी ही नहीं, यहां पर अन्य कई हिंदू देवताओं की भी मान्यता है. यहां की आर्मी के मैस्कॉट हनुमान जी हैं और एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी हुई है साथ ही घटोत्कच की प्रतिमा भी है.

Interesting Facts About Indonesia Currency
Image Source: deccanherald

नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर के अलावा इंडोनेशिया में कई अन्य पैटर्न भी छपे हैं, जो हिंदू संस्कृति से जुड़े हुए हैं.