Hidden Beach: दुनिया अजीबो-ग़रीब चीज़ों से भरी पड़ी है कहीं गुलाबी झील है तो कहीं Firefall, जिससे आग की लपटें गिरती हैं. कहीं एक रास्ते वाली गुफ़ा है तो कहीं पाताल का दरवाज़ा है. इसी कड़ी में दुनिया में छुपा हुआ एक Beach है, जो आसमान से देखने पर छोटे से छेद की आकृति जैसा लगता है. ये Beach चारों ओर से ज़मीन से घिरा है.

Image Source: mybestplace

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट की वो 5 रहस्यमयी जगहें, जिन्हें हर टूरिस्ट को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए

चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि ये Hidden Beach कहां है और इसका नाम क्या है?

मेक्सिको के मैरिएटा आइलैंड (Marieta Islands) पर स्थित इस छुपे हुए समुद्र तट को (Hidden Beach Mexico) को प्लाया डेल अमोर (Playa del Amor) कहते हैं. मैरिएटा आइलैंड एक ऐसा द्वीप है, जो ज्वालमुखी के फटने से बना था, स्थानीय लोगों का मानना है कि मैक्सिकन सरकार द्वारा यहां बम, बंदूकों और हथियार की टेस्टिंग की जाने से ये आईलैंड बना है. इसमें प्रशांत महासागर का पानी आता है.

Image Source: travelandleisure

Hidden Beach

ये भी पढ़ें: Best Places To Visit In Goa: बागा बीच से लेकर दूधसागर वॉटरफ़ॉल तक, ये हैं गोवा के 10 शानदार टूरिस्ट प्लेस

ज्वालामुखी के फटने या हथियारों की टेस्टिंग के वजह से ही लोगों को और टूरिस्ट्स को ये ख़ूबसूरत और अद्भुत Beach मिला है. ज़मीन के अंदर होने की वजह से छुपा हुआ है और छोटे से छेद जैसा लगता है, जिसकी ख़ूबसूरती आप इस 14 सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं, जिसे अब तक 6 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

ड्रोन कैमरे से शूट हुआ वीडियो बहुत ही अविस्मरणीय है, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. भले ही Islas Marietas का ये Beach सैन्य विस्फोटको से बना है, लेकिन आज ये शांति और सुकून भरी जगह होने के साथ-साथ सैकड़ों पौधों और वन्यजीव प्रजातियों का घर है, जिनमें Blue-Footed Booby का घर है. दिसंबर और मार्च के बीच आपको डॉल्फ़िन, ईल, कछुओं और हंपबैक व्हेल देखने को मिल सकती है.

Image Source: mybestplace

आपको बता दें, 1900 के दशक में सैन्य विस्फोटक परीक्षण के कारण इस Hidden Beach का निर्माण हुआ, जिससे द्वीपों पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गुफ़ाएं बन गई हैं. हालांकि, 1960 के दशक में Jacques Cousteau के नेतृत्व में सैन्य विस्फोटकों को बंद कर दिया गया है.