लग्ज़री और महंगी कारों की दुनिया में Rolls Royce एक बड़ा नाम है. रोल्स रॉयस कंपनी की गाड़ियां विश्व के चुनिंदा लोगों के पास ही हैं. इसे कोई मामूली इंसान नहीं ख़रीद सकता है. भारत की बात करें, तो यहां 20-30 लोगों के पास रोल्स रॉयस होगी, हालांकि, कंपनी ने इस बारे में डेटा सार्वजनिक नहीं किया है. आइये, इस ख़ास लेख में हम आपको बताते हैं Rolls Royce से जुड़ी वो 10 बातें, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होगी. 

wall.alphacoders

1. Rolls-Royce कंपनी के विकास की कहानी एक इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल बिजनेस से जुड़ी है, जिसे Henry Royce ने 1884 में शुरु किया था. वहीं, मई 1904 में हेनरी Charles Rolls से मिले थे

rolls-royce

2. जानकर हैरानी होगी कि हर Rolls Royce कार पर कोच लाइन की पेंटिंग Mark Courts द्वारा ही की जाती है.  

robbreport

3. रोल्स रॉयस कंपनी Aircraft engine भी बनाती है.  

worldfinance

4. रोल्स रॉयस कार के कई हिस्से हैंडमेड ही होते हैं. 

youtube

5. रोल्स रॉयल कार के बोनट पर बने स्टैच्यू को ‘The Spirit of Ecstasy’ कहा जाता है.  

robbreport

ये भी पढ़ें : कार के Logo से कार का मॉडल पहचान लेने वालों, आज इन 20 कारों के Logos का मतलब भी जान लो

6. जानकर हैरानी होगी कि 1971 में Rolls Royce दिवालिया घोषित कर दी गई थी.  

wikipedia

7. एक Rolls-Royce Phantom को बनाने में कम से कम दो महीने का वक़्त लगता है. 

rolls-roycemotorcars

8. ऐसा माना जाता है कि Rolls Royce द्वारा बनाई गईं लगभग 60 प्रतिशत कारें अभी भी सक्रीय हैं.

jamesedition

ये भी पढ़ें : कार और क्रिकेट के शौक़ीन हैं? जानिये आपके 8 चहेते खिलाड़ियों के पास कौन सी है कार

9. 1946 से पहले Rolls Royce की कारों को कई कंपनियां मिलकर बनाया करती थीं. 

heacockclassic

10. Rolls Royce की पहली कार को Rolls Royce 10 HP नाम दिया गया था. 

wikipedia

उम्मीद है कि Rolls Royce से जुड़ी ये जानकारी आपकी अच्छी लगी होंगी. हमें कमेंट में ज़रूर बताएं कि ये लेख आपको कैसा लगा.