घूमने-फिरने का शौक सभी को होता है और गर्मियों में घूमने का मज़ा ही कुछ और है. इतनी गर्मी के मौसम में हम सब कहीं दूर जाकर आराम करना चाहते हैं. अलग-अलग जगहों पर जाकर उनके बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन कहीं बाहर जाने के हवाई सफ़र का खर्च बहुत है और सभी लोग उस खर्च को नहीं उठा सकते. इसीलिए हममें से कई लोग मायूस होकर अपना प्लान ही Cancel कर देते हैं. आपके ट्रैवलिंग के सपने को सच करने में मदद करने के लिए आज हम आपको बता रहे हैं, 10 ऐसी फ्लाइट्स के बारे में जो आपके बजट में फिट भी होंगी और आपको दुनिया के अलग-अलग शहरों की सैर भी कराएंगी.
Malindo Air
दिल्ली, मुंबई, अमृतसर से चलने वाली ‘Malindo Air’ से आप होंगकोंग, सिंगापुर, बैंकाक, नेपाल, मलेशिया और वियतनाम जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय शहरों में जा सकते हैं. इस एयरलाइन का एक फायदा ये है कि इसमें 15-40 किलो के बैगेज को आप बिना एक्स्ट्रा चार्जेज़ दिए ले जा सकते हैं.
Scoot
‘Scoot’ सिंगापुर की एयरलाइन कंपनी है, जिसे हाल ही में भारत में शुरू किया गया है. फ़िलहाल ये एयरलाइन 3 शहरों, अमृतसर, चेन्नई और जयपुर से वियतनाम, मकाउ और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों तक अपना सफ़र तय करती हैं.
Air Asia
Low-Budget में सफ़र करने के लिए ‘Air Asia’ सबसे सही विकल्प है. दिल्ली, मुंबई, विशाखापटनम, गोवा और बैंगलुरू जैसे भारत के कई अलग-अलग शहरों से आपको इस एयरलाइन की सेवा मिल सकती है. तो अब आप किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं?
Air Arabia
‘Air Arabia’ एयरलाइन से आप पश्चिमी एशिया, उत्तरी अफ्रीका और यूरोप जैसी जगहों की उड़ान कम खर्च में तय कर सकते हैं. ये मुंबई, दिल्ली, गोवा, जयपुर, अहमदाबाद जैसे भारत के अलग-अलग शहरों से उड़ान भरती है.
Fly Dubai
कम किराये में एशिया, यूरोप और अफ्रीका जैसी जगहों के सफ़र के लिए आप ‘Fly Dubai’ को चुन सकते हैं. दुबई की ये सरकारी एयरलाइन, भारत के मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोच्ची, लखनऊ, गोवा और चेन्नई से एशिया, यूरोप और अफ्रीका की लगभग 90 ख़ूबसूरत जगहों तक का सफ़र तय करती हैं. वो भी बिना आपका ज़्यादा खर्च कराये. अच्छा है ना, तो सोच क्या रहे हो?
Air India Express
‘Air India Express’, Air India की कम लागत वाली सहायक कंपनी है. भारत के 13 शहरों से चलने वाली ये एयरलाइन आपको दुनिया के 13 शहरों की सैर कराती है. जिसमें दुबई, अबु धाबी, दोहा, कुवैत, सिंगापुर, कुआलालंपुर आदि शामिल हैं.
Tiger Air
सिंगापूर एयरलाइन की सहायक ‘Tiger Air’ एयरलाइन में आपको अपने पसंदीदा शहर को चुनने के कई विकल्प मिलते हैं. ये एयरलाइन भारत के 6 शहरों से एशिया और ऑस्ट्रेलिया में 41 अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरती है. जिसमें थाईलैंड, फिलीपींस, होंगकोंग, मकाउ और मालदीव जैसे शहर आते हैं.
IndiGo
कम लागत में नेशनल और इंटरनेशनल यात्राओं के लिए ‘IndiGo’ एयरलाइन्स लोगों की सबसे पसंदीदा है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि दिल्ली और बैंगलुरू जैसी बड़े शहरों के अलावा अगरतला, श्रीनगर और वडोदरा जैसी जगहों से भी आप इस एयरलाइन में यात्रा कर सकते हैं. इससे आप बैंकाक, दुबई, काठमांडू, मस्कट और सिंगापुर जैसे अन्तर्राष्ट्रीय शहरों की यात्रा कर सकते हैं.
SpiceJet
‘SpiceJet’ को बजट फ्रेंडली एयरलाइन्स के रूप में ही जाना जाता है. जो बात आपको नहीं पता होगी वो ये है कि इससे आप बैंकाक, कोलोंबो, दुबई और काबुल जैसी कई अंतर्राष्ट्रीय जगहों का सफ़र भी तय कर सकते हैं. इनका SpiceClub प्रीपेड कार्ड आपको अपने जन्मदिन पर फ्री एयर टिकेट पाने जैसे बढ़िया डिस्काउंटस ऑफर करता है.
Mihin Lanka
अगर आपको श्रीलंका घूमने का शौक है, तो ‘Mihin Lanka’ आपके लिए बिलकुल सही एयरलाइन है. आप चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी और कोच्ची जैसी जगहों से सफ़र की शुरुआत कर सकते हैं. श्रीलंका के अलावा, Mihin Lanka बहरैन, माले, सेशेल्स, मस्कट, शांघाई, होंगकोंग जैसी जगहों के साथ-साथ और भी कई शहरों का सफर तय करती है.
अब आप सोच क्या रहे हैं? टिकट बुक कराइए और सफ़र पर निकल जाइये. और हां, अपने दोस्तों के साथ ये आर्टिकल शेयर करना मत भूलियेगा. आखिर वो भी तो घूमना चाहते होंगे!