जापान यूं तो अपने मेहनतकश लोगों और अनुशासन के लिए जाना जाता है, लेकिन ये भी एक तथ्य है कि जापान में हर साल 16 लाख लोगों की मौत हो जाती है. शायद यही कारण है कि जापान में कुछ लोग मृत्यु जैसे संवेदनशील मसले को भी भुनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और आश्चर्यजनक रूप से मौत वहां एक कारोबार के रूप में तब्दील होती जा रही है.

 

योकोहामा के बिजनेसमैन हिसायोशी टेरामुरा ने एक अजीबोगरीब फैसला लेते हुए एक ऐसा होटल खोलने का फैसला किया है, जहां केवल मृत लोगों के ठहरने की व्यवस्था है. लास्टेल नामक इस होटल में डेड बॉडी के ठहरने की एक दिन की कीमत 12000 येन है. शोकाकुल परिवार चाहे तो इन बॉडी को अस्थायी रूप से इस होटल में ठहरा सकते हैं. गौरतलब है कि टेरामुरा का पहले से ही शव गृह और कब्र का बिजनेस है और उन्होंने इस होटल को पिछले साल एक नूडल शॉप के ठीक सामने खोलने का फैसला किया था.

 

दरअसल जापान में मृत्यु दर का आलम ये है कि यहां के ज्यादातर श्मशान घाट बेहद व्यस्त रहते हैं और आमतौर पर किसी व्यक्ति की मौत हो जाने पर परिवार वालों को दाह संस्कार के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता है. कई बार तो ये इंतज़ार 4-5 दिन लंबा भी हो जाता है.

 

 

ऐसे में मृत लोगों के लिए बनाए गए इन होटलों में लोग अपने परिजन के शवों को रखकर सड़ने से बचा सकते हैं. घरों में कम जगह होने के चलते भी लोग इन बॉडी को होटल लाना ही बेहतर समझते हैं.

 

ये होटल एक ऑटोमेटेड स्टोरेज सिस्टम का इस्तेमाल कर इन मुर्दों को ठंडा रखते हैं. श्मशान घाट व्यस्त होने के एवज में मुर्दे को सुरक्षित रखना इस होटल की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. यहां परिवार और दोस्त भी इन शवों को अपनी श्रद्धांजलि भेंट कर सकते हैं.

 

टेरामुरा का ये होटल काफी हद तक शहर के किसी आम होटल जैसा ही दिखाई पड़ता है. इसकी भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई बार कपल इसे लव होटल समझने की भी गलती कर बैठते हैं लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चलता है तो ये लोग हैरान हुए बिना नहीं रह पाते.

Source: Amusing Planet