महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के ‘मुंबई नाइटलाइफ़ योजना’ को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है. अब 27 जनवरी से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन प्वाइंट जैसे इलाकों में स्थित मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रहेंगे. 

ndtv

हालांकि, नाइटलाइफ़ के दौरान लोगों को शराब पीने की अनुमति नहीं दी गई है. इस योजना के तहत फिलहाल मुंबई के 25 मॉल्स को ही 24X7 खुला रखने की अनुमति दी गई है, लेकिन पब और शराब की दुकानें पहले की तरह देर रात 1.30 बजे तक बंद हो जाएंगी. 

idrinkmyteasweet

इस योजना की ख़ास बात ये है कि ये किसी पर थोपी नहीं नहीं जाएगी. मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और रेस्टोरेंट्स देर रात तक खोले रखना या बंद करना उनके मालिक पर निर्भर करेगा. सुरक्षा के लिहाज से नाइटलाइफ़ के दौरान सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य होगा. 

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है- 

ज़रा सोचिये अगर दिल्ली में भी ये नियम लागू हो जाए तो हम क्या-क्या कर सकते हैं? 

1- सीपी में देर रात तक दोस्तों के साथ चिल मार सकते हैं 

knocksense

2- ऑफ़िस से घर लेट पहुंचने के बाद खाना बनाने की टेंशन ख़त्म 

3- रात के 2 बजे आपकी शोना-बाबु बिगड़ जाए तो उसे को शॉपिंग करवा सकते हैं

newuniversity

4- रात 1:30 के बाद क्लब या बार में दारु न भी मिले, तो डांस करके काम चल जाएगा 

5- बाल बढे हुए हों और नेक्स्ट डे इंटरव्यू हो तो रात के 2 बजे भी Haircut कर सकते हैं 

6- अर्जेंट मीटिंग या पार्टी में जाना है और पहनने के लिये कुछ नहीं हो, तो रात 11 बजे भी शॉपिंग कर सकते हैं 

7- देर रात चाय या कॉफ़ी पीने का मन है और घर पर दूध नहीं है, तो बगल वाली शॉप से लाकर बना सकते हैं 

8- रात के 3 बजे भी पेट में लगी बिरयानी की आग मिटा सकते हैं 

wheelstreet

9- घर के पास वाला ठेका 10:30 बंद हो जाए, तो मॉल से दारु उठा सकते हैं 

10- न्यू ईयर की रात कहीं जगह नहीं मिलने पर मॉल में दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं 

11. रात के 3 बजे तक भी कैफ़े में बैठ कर गर्लफ़्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. 

shutterstock

12. वर्किग लोग मम्मी-पापा और रूठी बीवी को मनाने के लिए लेट नाईट डिनर पर लेकर जा सकते हैं