Kaivlya Vohra Zepto : ज़्यादातर स्टूडेंट्स का सपना अच्छी पढ़ाई कर विदेश में जाकर बसने का होता है. लेकिन बहुत कम ही स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो नौकरी का विदेश में ऑफ़र छोड़ स्वदेस लौट आते हैं और अपने देश के लिए कुछ करने का जज़्बा रखते हैं. 19 साल के कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा की कहानी अगर हम कुछ ऐसी ही कहें, तो ग़लत नहीं होगा.   

अब आप सोच रहे होंगे ये दोनों कौन हैं? दरअसल, ये दोनों यंग स्टूडेंट्स 10 मिनट डिलीवरी एप Zepto के को-फाउंडर हैं. आइए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

Stanford यूनिवर्सिटी छोड़कर लौटे स्वदेस

आदित और कैवल्य 2020 में Stanford University के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिला था. लेकिन दोनों ने पढ़ाई छोड़ कर मुंबई आने और आंट्रप्रेन्योर बनने का फ़ैसला लिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पढ़ाई छोड़कर भारत लौटे, स्टार्टअप के लिए एक बेहतरीन आईडिया सोचा और 10 मिनट डिलीवरी एप (Zepto) ज़ेप्टो बना डाला. जिस समय दोनों ने ये एप को लॉन्च किया था, उस समय वो महज़ 16-17 साल के थे.

Kaivlya Vohra Zepto

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 100 साल पुराना पुश्तैनी मकान, जहां आज भी रहने जाती हैं उनकी मां कोकिला अंबानी

इतने मिलियन डॉलर है एप की क़ीमत

आदित और कैवल्य के ऐप का वर्थ (Worth) 200 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर के बीच है. इस ऐप को वाई कॉम्बिनेटर (Y Combinator), ग्लेड ब्रुक कैपिटल (Glade Brook Capital), Lachy Groom और नीरज अरोड़ा (Neeraj Arora) जैसे निवेशकों का समर्थन मिल चुका है.

क्या है इस एप की ख़ासियत?

इस एप के ज़रिए लोकेशन और रिसॉर्सेज़ के हिसाब से कोई सामान कस्टमर तक 6 से 7 मिनट तक में भी पहुंच सकता है. शुरुआत में इस एप से कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जा रहा था, लेकिन अब 200 रुपए के ऊपर के सामान पर डिलीवरी फ्री है. आदित और कैवल्य का दावा है कि उनके ऐप के ज़रिए कस्टमर्स तक तय समय में चीज़ें पहुंच जाती हैं. आप इस एप पर सुबह 7 बजे से रात के दो बजे तक जो कुछ भी चाहे फल, सब्ज़ी, से लेकर चॉकलेट आदि कोई भी सामान मंगा सकते हैं. इस एप को काफ़ी लोग यूज़ कर रहे हैं, जिसके चलते कैवल्य और आदित की मौजूदा कंपनी की कीमत 7300 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें: जानिए UAE के अमीर बिज़नेसमैन रिज़वान साजन के बारे में, जिनकी नेट वर्थ है 18000 करोड़ रुपए

तीन महीने तक किया था एक्सपेरिमेंट

आदित ने एक मीडिया पोर्टल को बताया, “हमने ग्रोसरी डिलीवर करने से शुरुआत की. हमें लगा 45 मिनट तो लगेंगे. हमने कस्टमर्स से बात की और उनका रिएक्शन देखा. 10-15 मिनट में जिन कस्टमर्स को सामान मिल रहा था वो ज़्यादा संतुष्ट थे और हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर ज़्यादा वक़्त बिता रहे थे.” कैवल्य ने बताया कि निवेशकों को उन्होंने ख़ुद ऑर्डर करने को कहा था. जल्दी सामान मिलने का अनुभव ही उनके लिए काफ़ी था. फ़िलहाल, Zepto दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, चेन्नई, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में सामान डिलीवर कर रहा है.