Kangana Ranaut Mumbai Home:कंट्रोवर्सी क्वीन‘ कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अपनी एक्टिंग के अलावा धाकड़ पर्सनैलिटी के लिए भी जाना जाता है. कंगना आजकल टीवी रियलिटी शो ‘Lock Upp’ में बतौर होस्ट काफ़ी सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फ़िल्म ‘तेजस’ की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं. इसमें वो ‘इंडियन एयर फ़ोर्स’ के पायलट की भूमिका में नज़र आएंगी. इसके साथ ही कंगना अपनी लग्ज़री लाइफ़ के लिए भी जानी जाती हैं. उनके पास एक से एक लैविश प्रॉपर्टीज़ हैं. चाहे वो उनका मनाली वाला बंगला हो या मुंबई में 4 BHK वाला आलीशान फ़्लैट, उनकी हर प्रॉपर्टी में आपको एक पहाड़ी वाला टच दिखाई देगा.

indiatvnews

तो आइए हम आपको कंगना रनौत के मुंबई वाले घर (Kangana Ranaut Mumbai Home) का एक टूर करा देते हैं, जिसका इंटीरियर देखकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

Kangana Ranaut Mumbai Home

1. कंगना रनौत का ये अपार्टमेंट मुंबई के पॉश इलाकों में से एक पाली हिल्स में स्थित है.

gqindia

2. ये क़रीब 3,075 स्क्वायर वर्ग फ़ुट में फ़ैला हुआ है.

instagram

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फ़िल्म के ये 16 ज़बरदस्त डायलॉग्स बताते हैं कि वो कम पर बेहतरीन फ़िल्में करती हैं

3. इस घर को ऋचा बहल ने डिज़ाइन किया है, जिन्होंने एक्ट्रेस की हिमालय की जड़ों को उनके घर का इंटीरियर डिज़ाइन करके ट्रिब्यूट दिया है.

instagram

4. कंगना रनौत ने इस जगह को साल 2017 में ख़रीदा था.

instagram

5. कंगना ने इसके लिए 20.7 करोड़ का हाई-फ़ाई प्राइस दिया था, जो प्रति स्क्वायर फ़ुट के 50,000 रुपये से ज़्यादा है.

instagram

6. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, कंगना रनौत ने इसकी 1 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी भी दी थी. 

instagram

7. कंगना रनौत के इस घर में कपड़े रखने के लिए एक अलग स्पेस है.

8. कंगना रनौत ने अपने घर में एक डेडिकेटेड कोना बुक्स के लिए भी रखा है.

instagram

9. कंगना रनौत के इस घर का सारा फ़र्नीचर कस्टम-मेड है.

instagram

10. घर की दीवारों पर अलग-अलग फ़्रेम्स लगे हुए हैं, जिसे एक्ट्रेस ने पर्सनली न्यूयॉर्क से ख़रीदा है.

instagram

11. कंगना के घर में एक आउटर स्पेस है, जहां आपको काफ़ी हरियाली दिखाई देगी. 

instagram

12. कंगना रनौत ने घर को कई एंटीक चीज़ों से सजाया है. 

instagram

13. कंगना ने माइंड को रिलैक्स करने के लिए घर में एक अलग स्पेस बनवाया है, जहां वो अपना ज़्यादातर टाइम बिताते हुए नज़र आती हैं. 

instagram
instagram
instagram

14. घर को आर्टिस्टिक फ़ील देने के लिए इसमें बेहद महंगी Tiffani Tiles की फ़्लोरिंग लगी हुई हैं. 

15. घर में स्लेटेड टाइलें, दीवारें और लकड़ी की बीम वाली छतें हैं, जो उनकी दादी के पैतृक घर के समान हैं.

16. घर में लगा हुआ झूमर घर के डेकोर में ग्रेस लाता है. 

architecturaldigest

17. घर की दीवारों को क्रीम कलर से पेंट किया गया है. 

instagram

18. कंगना रनौत के घर में पूजाघर भी है, जिसे उन्होंने ख़ुद डिज़ाइन किया है. 

instagram
instagram

कंगना रनौत का घर उन्हीं की तरह बेहद सुंदर है.