Kanpur’s Shopping Mall: कानपुर शहर एक ऐसा शहर है, जिसे लोगों ने पान-मसाले, गाली-गलौच और कूड़े में ही समेट दिया था, लेकिन इसी कानपुर ने अपनी विकासशीलता के चलते एक अलग पहचान बनाई है. और उस पहचान पर लोगों को यक़ीन करने पर मजबूर कर दिया है. साल-दर-साल कानपुर में कुछ न कुछ विकसित होता है. जैसे कानपुर में मेट्रो आ गई और वहां पर हैंगिंग पॉइंट बन गए हैं साथ ही अब कई सारे शॉपिंग मॉल (Kanpur’s Shopping Mall) बन चुके हैं. जहां रोज़ लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है और कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के आउटलेट भी हैं.

तो चलिए बता देते हैं कौन-कौन से हैं कानपुर के मॉल्स (Kanpur’s Shopping Mall), जहां पर शॉपिंग की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: कानपुर केवल ‘चमड़े’ और ‘पान की पीक’ के लिए ही नहीं, अपने इन 11 Markets के लिए भी मशहूर है

Kanpur’s Shopping Mall

1. Z Square Mall

ये मॉल 2010 में शुरू हुआ था. इसमें पांच फ़्लोर हैं, जिसमें KFC, McDonald’s, Dominos, Pizza Hut, Dunkin Donuts और BBQ Nation हैं. इसके अलावा, शॉपिंग करने के लिए PUMA, Lee, Calvin Klein, Adidas, Wildcraft, Nike जैसे हाई-एंड ब्रांड्स हैं. बेसमेंट में BigBazaar, Reliance, Store99, LifeStyle जैसे सुपरमार्केट हैं. ये मॉल रोड, बड़ा चौराहा पर है.

walk2mall

2. Rave 3

Rave 3 मॉल तिलक नगर में भैरव मंदिर रोड के पास स्थित है. मूवी हॉल के साथ-साथ Terreza9 लाउंज मॉल का अट्रैक्शन है. शहर की भीड़-भाड़ से दूर ये मॉल शांति और सुकून भरी जगह है.

walk2mall

3. Rave Moti Mall

RaveMoti को Rave3 के बाद बनाया गया था. ये मॉल Rave3 से भी बड़ा है और 2.50 लाख वर्ग फ़ुट के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें तीन मल्टीप्लेक्स थिएटर हैं, दो रेस्टोरेंट हैं, जिनका नाम तड़का (Tadka) है जहां इंडियन फ़ूड मिलता है. और दूसरे का नाम पैलेट (Palate) है, जहां कई अलग-अलग तरह की डिश मिलती है. यहां पर National और International दोनों ब्रांड्स उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Kanpur Tourist Places: कानपुर की इन 12 फ़ेमस जगहों को घूम लिया तो समझो पूरा कानपुर घूम लिया

whicdn

4. Phoenix United Mall

कानपुर और लखनऊ की सड़क पर स्थित ये मॉल में Allen Solly, Pantaloons, Globus Calvin Klein, Reebok, Titan और Lee जैसे ब्रांड्स हैं. इसके अलावा, इस मॉल में PVR भी है. ये मॉल एयरपोर्ट के क़रीब है इसलिए यहां पर आने-जाने वाली यात्रियों के साथ-साथ लोकल लोगों का आना जाना लगा रहता है.

thephoenixmills

5. A-Z Shopping Mall

नेहरू नगर के सीसामऊ बाज़ार में स्थित ये मॉल शॉपिंग करने वालों को पहली पसंद बन सकता है क्योंकि अच्छी क्वालिटी के कपड़ों के साथ दाम भी किफ़ायती हैं. इसमें एक डिपार्टमेंटल स्टोर भी है. 

tripadvisor

6. South X Mall

South X Mall, कानपुर के किदवई नगर में स्थित है. यहां पर PVR के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स और फ़ूड कोर्ट है, जहां रोड़ हज़ारों यंगस्टर्स से लेकर बड़ों तक की भीड़ इकट्ठा होती है.

7. Mega Mall Kanpur

मेगा मॉल कानपुर में मॉल रोड पर स्थित हीर पैलेस के पास है. इसमें Archies Gallery, Biba, Provogue, McDonalds, Moti Mehal, D-Damas, Liberty, Wellhome आदि जैसे कई आउटलेट हैं. 

jdmagicbox

कानपुर जाओ तो शॉपिंग करके ही आना.