देसी हो या फिर विदेशी, केरल घूमना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है. अगर आप भी इन दिनों केरल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातें नोट कर लेनी चाहिए. ये देवताओं के राज्य(केरल) के प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना काल की कुछ गाइडलाइन्स हैं. इनका सभी पर्यटकों द्वारा पालन किया जाना अनिवार्य है. ये गाइडलाइन्स केरल सरकार ने केरल टूरिज़्म वेबसाइट पर जारी की हैं.  

irisholidays

# इसके अनुसार 7 दिनों से कम समय के लिए घूमने आने वाले घरेलू पर्यटकों को क्वारन्टीन में नहीं रखा जाएगा. 

 # सभी पर्यटकों को COVID Jagratha पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

# अगर वो अधिक दिनों के लिए रहना चाहते हैं तो उन्हें 7वें दिन अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती उन्हें अपने ख़र्चे पर क्वारन्टीन रहना होगा. 

tourmyindia

# घरेलू पर्यटक जो 7 दिन से अधिक समय तक केरल में रहना चाहते हैं तो उन्हें आते ही कोरोना टेस्ट करवाना होगा. 

# अगर आपके अंदर कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो ट्रैवल नहीं करना है. 

# केरल में रहने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और सैनेटाइज़र हमेशा साथ रखें. 

britannica

# हमेशा मास्क पहने रहें. 

# आपको बुज़ुर्ग लोगों से दूर रहना होगा. गर्भवती महिलाएं, बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बर्तनी होगी. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. 

# बार-बार छूई जाने वाली सतहों पर हाथ लगने के बाद हैंडवाश करें या सैनेटाइज़र का प्रयोग करें.

indianexpress

 # सार्वजनिक जगह, सभा और परिवहन का प्रयोग करने से बचें. 

# आने से पहले होटल की प्री-बुकिंग करनी होगी. कहां-कहां घूमना है इसका प्लान भी अपने पास रखना होगा. 

kochipost

# पर्यटकों से अपेक्षा की जाती है कि वो अपना समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगे. कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर DISHA को 1056 पर कॉल करेंगे.

# अगर आपकी तबियत ख़राब है तो आप ख़ुद को घर में आईसोलेट कर लेंगे और लोगों से दूर रहेंगे.