कई लोग इतना टिप-टॉप बन कर रहते हैं कि उनके सामने आते ही मन ख़ुश हो जाता है, पर जैसे ही वो अपने जूते खोलते हैं भाई साहब पूछो ही मत. मतलब ऊपर से लेकर नीचे तक बिल्कुल हीरो की तरह दिखते हैं, लेकिन जूतों से आने वाली बदबू वहां मौजूद सभी लोगों का मन खट्टा कर देती है. अब ये दिक्कत एक दिन की हो, तो भी चल जाता है पर कुछ लोगों के लिये ये कहानी हर रोज़ की है.
अब एक बार घरवाले जैसे-तैसे जूतों से आने वाली बदबू को बर्दाशत भी कर लें, लेकिन दोस्तों और रिश्तेदारों को हैंडल करना मुश्किल काम है या फिर सारेआम शर्मिंदा होने के लिये तैयार रहें. वैसे अगर आपको भी पैरों और जूतों से आने वाली बदबू के लिये शर्मिंदा होना पड़ता है, तो अब और ज़िल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी. बस जो टिप्स दे रहे हैं, उन्हें फ़ॉलो कर लेना.
1. हर दिन एक ही जूता न पहने. कम से कम रोज़ के लिये 2 जोड़ी जूते होने चाहिये, ताकि जूतों के अंदर आई पसीने की नमी को सूखने का मौका मिल जाये.
2. जूतों के अंदर मेडिकेटेड इन-सोल लगा लें. ये पसीने को जल्दी सोख लेता है.
3. जूता अगर गीला है, तो Dryer से सूखा कर पहने.
4. दुर्गंध से बचने के लिये हर दिन साफ़ मोज़े पहने.
5. जूतों की बदबू को दूर करने के लिये उन्हें कुछ देर के लिये बाहर धूप में ज़रूर रखें.
6. अगर जूते धुलने का समय नहीं है, तो रातभर के लिये जूतों में बेकिंग पाउडर डाल दें और फिर सुबह उसे किसी कपड़े से साफ़ कर लें.
7. कुछ लोगों के पैरों से भी बहुत बुरी महक आती है, इसलिये जूते या चप्पल खोलते ही बदबू चारों ओर फ़ैल जाती है. पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के लिये तलवे में नींबू रगड़ कर उसे पानी से धो लें.
8. गुनगुने पानी में टीबैग डाल कर पैरों को कम से कम आधे घंटे तक उसमें भिगोये रखें, बदबू से छुटकारा मिल जायेगा.
9. जूतों के अंदर सफ़ेद सिरका छिड़कें और फिर उसे कपड़ों से साफ़ करें दुर्गंध नहीं आयेगी.
10. इन सबके अलावा जूतों की दुर्गंध दूर करने के लिये फै़ब्रिक सॉफ़्टनर/कंडीशनर शीट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
तो, समझ गये आपको इन तरीकों से दूर करनी है जूतों से आने वाली बदबू. अब किसे के आगे शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा.