खाना खाते वक्त उंगलियां चाटने का जो मज़ा है, वो छुरी-कांटे से खाना खाने वाले कहां जानेंगे. अकसर लोगों का ये मज़ा रेस्टोरेंट में खाना-खाते वक्त घर पर छूट जाता है. लोगों के इसी मज़े को बरकरार रखने के लिए दुनिया की मशहूर फूड चेन KFC लेकर आई है Edible Nail Polish. KFC की टैग लाईन Finger Lickin Good है और इस नेल पॉलिश से लगता है कि KFC ने इसे कितनी गंभीरता से लिया है.

ये नेल पॉलिश दो फ्लेवर में होगी, एक ‘Original’ और दूसरा ‘Hot & Spicy’. ​ये Idea मशहूर एड कंपनी Ogilvy and Mathers का है, Hong Kong के लोगों को KFC का स्वाद चखाने का.

Ogilvy and Mathers के क्रिएटिव डायरेक्टर John Koay ने बताया कि-

इस नेल पॉलिश की रेसिपी अनोखी है और इसे खास तौर से फ्लेवर को रोक कर रखने के लिए बनाया गया है. साथ में ही इसे किसी आम नेल पॉलिश की तरह सूखने के लिए भी तैयार किया गया है. इसे इस्तेमाल करने के​ लिए लोग इसको किसी भी आम नेल पॉलिश की तरह लगा सकते हैं और सूखने के बाद उंगलियां चाट सकते हैं.

कंपनी ने इसे प्रमोट करने के लिए एक म्यूज़िक् वी​डियो भी बनाया है.

तो, जल्द ही आप भी खुल कर उंगलियां चाट सकेंगे!