अगर आपको लगता है कि पकौड़े सिर्फ़ पनीर, आलू, प्याज़, मिर्ची और गोभी के ही हो सकते हैं, तो आपको दिल्ली के सरोजिनी नगर का रुख करना चाहिए.
दिल्ली का सरोजिनी नगर सस्ते सामान के लिए मशहूर है. चाहे वो कॉलेज जाने वाले लड़के-लड़कियां हों या बुढ़ापे की सीढ़ियां नाप रहे अंकल-आंटियां, सब यहां सस्ते कपड़े, जूते, घरेलू सामान आदि के लिए खिंचे चले आते हैं.
यहीं है एक मशहूर पकौड़े की दुकान, ‘ख़ानदानी पकौड़े वाला’ जो 58 साल पुराना है. दुकान का नाम ‘ख़ानदानी पकौड़े वाला’ इसलिए पड़ा क्योंकि यहां 1962 से पकौड़े बिक रहें हैं.
इनके बेहतरीन पकौड़ों की रेसिपी आज तक बिलकुल भी नहीं बदली है और साथ में परोसी जाने वाली चटनी का स्वाद भी वही है. क्रिस्पी और टेस्टी पकौड़े खाने के लिए आपको यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भीड़ भी दिख जाएगी.
शॉपिंग के साथ-साथ लोग यहां के लज़ीज़ स्ट्रीट फ़ूड का मज़ा उठाना नहीं भूलते हैं. आपको यहां एक पकौड़ा कम से कम 5 और ज़्यादा से ज़्यादा 20 रुपये में मिल जाएगा. और अगर आप कई वैरायटी ट्राई करना चाहते हैं तो क्या कहना!
कहां: राजमाता विजयराजे सिंधिया मार्ग, 11, रिंग रोड बाज़ार, सरोजनी नगर, नई दिल्ली