Sindoor Fact: सिंदूर का हिंदू धर्म में बहुत महत्व होता है वो शादी हो या पूजा-पाठ. हिंदू धर्म में पति-पत्नी के रिश्ते का आधार होता है सिंदूर. पूजा-पाठ के दौरान सुहागिनी सिंदूर ज़रूर लगाती हैं और भगवान को भी सिंदूर ज़रूर चढ़ाया जाता है. सिंदूर दो तरह का होता है, लाल और पीला. यूपी और बिहार में नई नवेली दुल्हनें पीला सिंदूर लगाती हैं साथ ही हर जगह भगवान को भी पीला सिंदूर चढ़ाया जाता है. शादी के कुछ दिन बाद महिलाएं लाल सिंदूर लगाने लग जाती हैं. आजकल तो मार्केट में गीला सिंदूर भी मिलने लगा है, तो कुछ महिलाएं सूखे सिंदूर की जगह गीला सिंदूर भी लगाने लगी हैं.

sindoor

सिंदूर तो आप रोज़ लगाती होंगी, लेकिन क्या प्राकृतिक और आर्टिफ़िशियल सिंदूर की पहचान कर पाती हैं. असली और नकली सिंदूर को समझ पाती हैं. अगर नहीं तो फिर इस जानकारी के बाद ज़रूर समझने लग जाएंगी. इसके अलावा, हिंदू धर्म में सिंदूर को धार्मिक तौर पर बहुत ही पवित्र मानते हैं. साथ ही, इसका महत्व भी बहुत है.

चलिए आज आपको सिंदूर के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व क्या हैं? और प्राकृतिक सिंदूर और आर्टिफ़िशियल सिंदूर में क्या अंतर है?

Sindoor
Image Source: pinimg

Sindoor Fact

ये भी पढ़ें: सिलेंडर पर लिखे नम्बर देते हैं बहुत ज़रूरी जानकारी, जो सबको चाहिए जाननी

प्राकृतिक सिंदूर या सूखा सिंदूर (Dry Vermilion)- प्राकृतिक सिंदूर को सिंदूर के पौधे से बनाया जाता है, जिसे कपीला, कमीला और सिंदूरी आदि नामों से भी जानते हैं. इसे बनाने के लिए इस पौधे के बीज़ों के अच्छी तरह से सुखाकर पीस लिया जाता है. इससे जो पाउडर तैयार होता है वो सिंदूर होता है. इसके अलावा, इस पौधे का इस्तेमाल लिपस्टिक बनाने में भी किया जाता है. इसके कोई नुकसान नहीं होता है.

Sindoor Plant
Image Source: wikimedia

आर्टिफ़िशियल सिंदूर (Artificial Vermilion)- आर्टिफ़िशियल सिंदूर को लेड ऑक्साइड (Lead Oxide), सिन्थेटिक डाई (Synthetic Dye) और सल्फेट (Sulfate) से बनाया जाता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल से महिलाओं को कई साइट इफ़ेक्ट्स होते हैं, जैसे गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए ये सिंदूर हानिकारक हो सकता है. इसमें होने वाले तत्वों सिन्थेटिक डाई के कारण बाल झड़ने की समस्या हो सकती है, लेड ऑक्साइड से सिर में जलन की समस्या हो सकती है और सल्फेट से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पनप सकती हैं.

Sindoor Facts
Image Source: staticflickr

सिंदूर के अन्य तरीके टीका के लिए इस्तेमाल होने वाला सिंदूर हल्दी और नींबू के रस से बनाया जाता है. साथ ही इसमें घी और बुझा हुआ चूना भी मिलाते हैं. इसे रुचना या कुमकुम कहते हैं. सिंदूर को लाल चंदन पाउडर और केसर से भी बनाया जाता है.

Sindoor Facts
Image Source: avanigo

ये भी पढ़ें: जानिए दूध उबलकर बर्तन से बाहर क्यों आ जाता है, जबकि पानी उबलने के बावजूद बर्तन में ही रहता है 

असली और नकली सिंदूर को पहचानने के लिए सिंदूर को हथेली पर रखें और फूंक से उड़ाएं, अगर वो पूरा उड़ गया तो असली है. अगर हाथ में चिपका रह गया तो नकली है.