फ़ेस मास्क अब हम सबकी ज़िंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.
मगर ऐसे कई लोग हैं जिनको फ़ेस मास्क पहनने की वजह से स्किन की तक़लीफ़ें भी हो रही हैं. मास्क से होने वाली इन स्किन प्रॉब्लम्स को लोग ‘मास्क एक्ने’ या ‘मास्कने‘(Maskne) का नाम दे रहे हैं.

‘मास्कने’ क्या है?
फ़ेस मास्क पहनने की वजह से त्वचा पर होने वाले मुहांसे या दाने को मास्कने का नाम दिया है.
इद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स,दिल्ली के डॉ. डीएम महाजन, त्वचा विज्ञान(डर्माटोलॉजी) ने Indian Express को बताया,
मास्क से जुड़े स्ट्रिंग्स की वजह से त्वचा को सांस लेने में दिक्कत होती है जिसके कारण मुंहासे हो जाते हैं.
लोग मास्क धोते हैं जिसमें डिटर्जेंट की कुछ मात्रा छूट ही जाती है, तो जब हम मास्क लगातार 3-4 घंटे पहने रहते हैं तो स्किन में जलन होने लगती है.

‘मास्कने’ से कैसे बचा जा सकता है?
1. सही कपड़े से बना हुआ मास्क चुने जो की आपकी त्वचा को सांस लेने दे.
2. एक मास्क को केवल 2-3 घंटों के लिए पहनें. बार-बार मास्क को एडजस्ट करने से बचने के लिए फ़ेस शील्ड भी पहन सकते हैं.
3. सूर्य की किरणें सबसे अच्छा कीटाणुनाशक है. इसलिए साबुन या डिटर्जेंट से धोने के बजाय, आप मास्क को कम से कम चार घंटे तक धूप में रख सकते हैं.

‘मास्कने’ का इलाज कैसे करें?
आप चन्दन का लेप लगाकर फ़ेस मास्क से होने वाले मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं.
NOTE: कृपया कुछ भी करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर सलाह कीजिएगा.