Twitter Logo Name: Twitter पर Tweet..Tweet का खेल खेल कर ख़ूब लोग ट्विटर से बैन किए जा चुके हैं क्योंकि ट्विटर कोई हलवा नहीं है. इसे साल 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams ने लॉन्च किया गया था, तबसे इसने तहलका मचाया हुआ है.

Twitter
Image Source: techcrunch

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तक कितने स्टार्स अपने ऊट-पटांग और Agrressive ट्वीट्स के लिए बैन भी किए जा चुके हैं. Twitter से भले ही कुछ लोगों को बैन कर दिया गया हो लेकिन अभी भी इससे आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक जुड़े हुए हैं. ट्विटर के अब तक 238 मिलियन यूज़र्स हैं, लेकिन क्या मिलियंस यूज़र्स ने कभी सोचा कि आख़िर Twitter Logo पर बनी इस चिड़िया का नाम क्या है?

Banned Celebs

Twitter खोलते ही एक प्यारी सी क्यूट सी नीले रंग की चिड़िया दिखती है, जिसे कई लोग चिड़िया कहते हैं, लेकिन इस चिड़िया का एक नाम भी है. चलिए जानते हैं कि इस चिड़िया का नाम क्या है?

Twitter Logo Name

ये भी पढ़ें: Twitter पर कैसे पाएं Blue Tick, यहां जानिए अकाउंट वेरिफ़िकेशन से जुड़ी पूरी प्रॉसेस

BBC के अनुसार,

14 अप्रैल 2022 को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को ख़रीद लिया था.

Elon Musk
Image Source: tosshub

अब जानते हैं चिड़िया का नाम

ट्विटर की इस नीली चिड़िया का नाम Larry Bird है. दरअसल, इसक पीछे की कहानी है कि, Twitter के को-फ़ाउंडर Biz Stone चिड़िया का नाम फ़ेमस बास्केटबॉल प्लेयर Larry Bird के नाम पर रखा गया है. Larry, Biz Stone की टीम NBA Boston Celtics के लिए बास्केटबॉल खेलते थे और Biz, Larry के फ़ैन हुआ करते थे. इसलिए उन्होंने Twitter Logo की चिड़िया का नाम Larry Bird रख दिया.

Larry Bird
Image Source: nbcsports

ये भी पढ़ें: Twitter को ख़रीदकर तहलका मचाने वाले एलन मस्क के पास हैं ये 6 सबसे महंगी चीज़ें, करोड़ों में है क़ीमत

Larry जब खेलते थे तब उन्हें ट्रैश टॉकर (Trash Talker) कहा जाता है, जिसका मतलब होता है बकवास करने वाला या कुछ भी बोलने वाला, लेकिन जब वो फ़ील्ड पर आते थे तो वो शांत रहते थे. चिड़िया को भी शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए Larry के नाम पर ही इस चिड़िया का नाम रखा गया.

Twitter
Image Source: bbci

आपको बता दें, ट्विटर का ओरिजनल Logo साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) ने डिज़ाइन किया था, जिसे उन्होंने iStock वेबसाइट पर बेचने के लिए डाला. businessinsider के अनुसार, Twitter ने 15 डॉलर में ख़रीद लिया था.