Bidi English Meaning: सालों से सिगरेट, पान मसाला, शराब और तम्बाकू इन नशीले पदार्थों का सेवन जमकर किया जा रहा है. हालांकि, इन सभी के पैकेट चेतावनी के साथ बेचे जाते हैं उसके बाद भी लोग इसके सेवन से न डरते हैं और न ही बचते हैं. सिगरेट की जगह पर एक और नशीले चीज़ है जो ज़्यादा पी जाती है वो है बीड़ी. बीड़ी का सेवन दो तरह के लोग करते हैं एक वो जिनके आमदनी कम है और दूसरे वो जिन्हें कितनी भी महंगी सिगरेट दे दो मगर उन्हें बीड़ी की ही लत होती है. इन चीज़ों पर ज़्यादा खर्चा न करने की वजह से ग्रामीण इलाक़ों में बीड़ी का सेवन ज़्यादा होता है. इसके अलावा, पुराने ज़माने के बुज़ुर्ग भी बीड़ी का ही सेवन करते हैं. पुराने ज़माने में महिलाएं तक बीड़ी ख़ूब पीती थीं. इसकी वजह इसकी कम क़ीमत है क्योंकि 10 से 15 रुपये में 10-15 बीड़ी मिल जाती हैं.

Bidi English Meaning
Image Source: lowyinstitute

ये भी पढ़ें: अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया जाए तो उसमें क्या परिवर्तन होंगे, रोचक है ये जानकारी

लोगों को बीड़ी के बारे में कितना भी पता हो, लेकिन अंग्रेज़ी में इसे लिखने और बोलने (Bidi English Meaning) में गड़बड़ी कर ही देते हैं. साथ ही, इस शब्द को कहां से लिया गया ये भी कम ही लोग जानते होंगे.

चलिए बीड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं:

Bidi English Meaning
Image Source: tribune

बीड़ी आकार में सिगरेट से पतली होती है, जिसे तेंदू के पत्ते (Tendu Leaves) में लपेटकर बनाया जाता है. इसकी छाल बहुत कठोर और सूखी होती है. इसे जलाने पर चिंगारी और आवाज़ निकलती है. इन पत्तों में तम्बाकू भर कर लपेटने के बाद इन्हें बांध दिया जाता है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड में तेंदू पत्तों का इस्तेमाल तम्बाकू को लपेटने में किया जाता है. इस पत्ते की पैदावार भारत और श्रीलंका में होती है. बीड़ी को बनाने में तेंदु पत्ता का इस्तेमाल होता है तो वहीं इसके नाम की उत्पत्ति मारवाड़ी शब्द “बीड़ा” से हुई है.

Bidi English Meaning
Image Source: newsclick

भारत में बीड़ी का आविष्कार 17वीं शताब्दी के क़रीब हुआ था. 1930 के बाद बीड़ी को बिज़नेस के तौर पर लिया गया. आज बीड़ी का सबसे बड़ा उत्पादित राज्य बंगाल है, जहां बीड़ी के बड़े-बड़े बाज़ार हैं. बाज़ारों के अलावा, बीड़ी को घर पर भी बनाना बहुत आसान है, जिसके चलते गांव में लोग बीड़ी इस पत्ते में लपेटकर घर पर ही बना लेते हैं. यही वजह है कि बीड़ी सिगरेट से ज़्यादा नुकसान करती है क्योंकि इसमें तम्बाकू को किसी भी तरह से फ़िल्टर नहीं किया जाता है.

Bidi English Meaning
Image Source: medindia

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,

बीड़ी क्षेत्र ने 2005-2006 में भारत में कुल रोज़गार का लगभग 0.9% योगदान दिया. इस साल बीड़ी उद्योग में क़रीब 4.16 मिलियन कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें 3.42 मिलियन कर्मचारी फ़ुल टाइम जॉब पर थे और 0.74 मिलियन कर्मचारी पार्ट टाइम जॉब पर थे. इस उद्योग में 90% महिलाएं और बच्चे हैं क्योंकि बीड़ी बनाने में वो माहिर होते हैं. पुरुषों को भागीदारी भी है, लेकिन कारखानों के सिस्टम को देखने और उन्हें सुचारू रूप से चलाने में. आजकल तो बीड़ी भारत से विदेश भी बेची जाती है.

Bidi English Meaning
Image Source: bwbx

ये भी पढ़ें: Fevicol के ट्यूब या डिब्बे के अंदर वाले चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं, कभी सोचा है?

बीड़ी के उत्पादन के बाद इसके नाम के बारे में जानते हैं. दरअसल, इसका नाम इंग्लिश में कई तरीक़े से लिखा जाता है जैसे, BIDI, BIRI और BEEDI. मगर सही Bidi-e है. इसे इसी तरह से ही लिखा जाता है और इंग्लिश में बीड़ी को बीड़ी ही कहा भी जाता है.