Lok Sabha Seat 420: संसद भवन (Parliament House) को असल ज़िंदगी में अंदर से देखने की अनुमति आमलोगों को नहीं है, लेकिन टीवी में या तस्वीरों में तो संसद भवन की झलक देखी ही होगी. ये भी देखा होगा कि वहां सीटों का आवंटन, डिज़ाइन और जगह कैसी होती हैं. संसद में एक ही जगह पर गोलाकार में सीटों की जगह बनाई गई है, जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसद बैठते हैं. इसके अलावा, सबसे नीचे दाईं तरफ़ प्रधानमंत्री की सीट होती है और एक दम सामने स्पीकर की सीट होती है. कुल मिलाकर संसद में 545 सीट होती हैं.

Lok Sabha
Image Source: businessworld

इन 545 सीटों में एक ख़ास बात ये होती है कि इनमें 420 नम्बर की सीट (Lok Sabha Seat 420) नहीं होती है. हालांकि, पूरे नम्बर क्रमानुसार होते हैं बस 419 के बाद 420 नहीं आता है. इसकी पुष्टि ओडिशा से चार बार सांसद रहे Baijayant Jay Panda ने अपने Tweet के ज़रिए की थी, जो तत्काल में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं.

दरअसल, लोकसभा में 420 नम्बर की सीट होती है, लेकिन उस पर 420 की जगह 419A लिखा होता है. इसकी वजह ये है कि, 420 नम्बर को धोखाधड़ी, बेईमानी और जालसाज़ी से जोड़ा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय दंड संहिता में 420 नम्बर एक धारा है, जो उन पर लगाई जाती है, जो लोग चोरी, धोखाधड़ी, बेईमानी या किसी की संपत्ति हड़पने जैसा जुर्म करते हैं. इसे अंग्रेज़ी में Cheating शब्द से भी जोड़ा जाता है.

Section 420
Image Source: lawtendo

आपको बता दें, 15वीं लोकसभा में सीट आवंटन के दौरान 420वें नंबर यानि 419A नम्बर की सीट बदरुद्दीन अजमल को आवंटित की गई थी, जो असम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट’ (AIUDF) के सांसद हैं.