Korean Boy Bihari Accent: अंग्रेज़ी को छोड़ दें तो किसी भी विदेशी व्यक्ति के लिए दूसरे देश की भाषा को समझना बेहद मुश्किल होता है. हम भारत में रहकर जब दूसरे राज्य की भाषा नहीं बोल और समझ पाते तो फिर फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन और चायनीज़ जैसी भाषाएं क्या बोल और समझ पाएंगे. अगर भाषा जैसे-तैसे सीख भी ली तो उस राज्य का एक्सेंट पकड़ना फिर भी बेहद मुश्किल होता है. ख़ासकर बिहारी अंदाज में हिंदी बोलना तो हर किसी के बस की बात नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कोरियन लड़के का ‘बिहारी एक्सेंट’ वाला वीडियो ख़ूब पॉपुलर हो रहा है.

ये भी पढ़िए: बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट

Arcattoscana

ज़रा सोचिये अगर कोई विदेशी भारत आकर चंद दिनों में ही फ़र्राटेदार हिंदी बोलने लगे तो क्या होगा! जी हां सही सुन रहे हो, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कोरियन लड़के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में इसके ‘बिहारी एक्सेंट’ को सुनकर लोग हैरत में पड़ गए हैं. ये शख़्स इस कदर शुद्ध बिहारी अंदाज में हिंदी बोलता नज़र आ रहा है मानो ये बिहार से हो. चलिए जानते हैं इस कोरियन लड़के की हक़ीक़त.

इस कोरियन लड़के का अपने दोस्त संग बिहारी अंदाज़ में हिंदी में बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोरियन लड़के का ये दनादन बिहारी स्टाइल लोगों को ख़ूब भा रहा है. इसके हिंदी बोलने का अंदाज़ देख कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये बिहार से नहीं है, लेकिन इनकी सूरत देखकर आपको मानना ही पड़ेगा कि ये विदेशी हैं.

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रशांत कुमार (@Prashant_lurique) ने ‘Korean Boy Bihari Accent’ नाम से शेयर किया है. वायरल वीडियो में कोरियन लड़का बता रहा है कि वो 3 साल बाद पटना वापस लौटा है. इस दौरान वो अपने दोस्त से पटना को लेकर कई तरह की बातें करता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 7.38 लाख लोग देख चुके हैं.

आख़िर कौन है ये शख़्स?

ये कोरियन लड़का कोई आम लड़का नहीं है. ये एक फ़ेमस YouTuber हैं. इनका नाम Charlie है. लेकिन अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्होंने अपना नाम 40Kahani लिखा है. चार्ली मूल रूप से साउथ कोरिया से हैं, लेकिन बचपन से ही बिहार में रहे हैं. उनके माता पिता पटना में कार्यरत थे. इसीलिए चार्ली ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पटना से ही की है. अब वो अमेरिका के Iowa City में रहते हैं. लेकिन इन्हें भारत से बेहद प्रेम है. ये ख़ुद को Indian YouTuber बताते हैं.

ये भी पढ़िए: मिलिए माधुरी दीक्षित के जबरा फ़ैन ‘पप्पू सरदार’ से, जो 27 सालों से मनाते आ रहे हैं माधुरी का जन्मदिन