मस्ती और रोमांच आपके जीवन में ताज़गी भर देते हैं. बोरियत को दूर करना है तो आपको समय-समय पर अपनी पटरी पर दौड़ रही ज़िंदगी को इधर-उधर भटकाना होगा, थोड़ा जोखिम उठा कर जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करना होगा, ताकि ज़िंदगी बोझ न लगे बल्कि आनंद की अनुभूति हो.इस लेख में आपको कुछ ऐसी झीलों और समुद्र तटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां का साफ़ पानी आपका मन मोह लेगा.

1. Peyto Lake, Canada

 मुझे तो कभी कनाडा जाने का मौका मिला ही नहीं लेकिन कभी आपका वहां जाना हो तो इस झील की गहराइयों को जांचने के लिए आपको इसमें छलांग लगानी चाहिए. यहां का साफ़ पानी आपको ताज़गी का अहसास करवायेगा.

 

2. The Maldives

यहां के समुद्री तट दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. आपको यहां एक बार अपने दोस्तों के साथ ज़रूर जाना चाहिए. यहां के समुद्र तटों और झीलों का पानी इतना साफ़ है कि आप अपना चेहरा आसानी से देख सकते हैं.

3. Linapacan Island, Palawan, Philippines

ये तो जैसे सपनों की दुनिया है. हरे-भरे पेड़ और गुदगुदाती हवा आपको यहां के बीचेस की ओर ले जायेगी जहां नीला पानी आपकी राह देख रहा होगा.

 

4. Isla Holbox, Mexico

हॉलीवुड के चमकते-दमकते चेहरे आपको यहां अपनी छुट्टियां मनाते दिख जायेंगे. यहां की वाइन पीने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. Late Night Party करने के बाद सुबह यहां के समुद्री तटों पर रौनक आपको रोमांचित कर देगी.

 

5. Crater Lake, Oregon

अमेरिका में इसे Old Man Of The Lake के नाम से भी जाना जाता है. मैं ज़ाहिर तौर पर कहा सकता हूं कि तस्वीर ने ही आपको दीवाना बना लिया होगा. तो अपने कदमों को दिशा दीजिए ताकि वो यहां के नज़ारों को महसूस कर सकें.

6. Cayos Cochinos, Honduras

यहां लगभग सभी देशों का खाना आपको आसानी से मिल जायेगा. यहां पिकनिक जाने के लिए काफ़ी जगहें हैं. Cayos Cochinos Caribbean Sea पर बने द्वीपों का एक समूह है जहां जा कर पर्यटक सिर्फ़ ठंड़े पानी का अहसास करते हैं.

7. Playa Banca, Colombia

इसे White Beach के नाम से भी जाना जाता है. यहां लोग मोटर बोट से समुद्र के नजारों का लुत्फ़ उठाते हैं.

8. Rio Azul, Argentina

Rio Azul का मतलब होता है नीले रंग का पानी और शायद यहां के साफ़ और शांत दिखने वाले नीले पानी की वजह से ही इसका ये नाम पड़ा. यहां Deep Sea Dive के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं. एक बार आप भी जाकर देखें जनाब.

 

9. Sardinia, Italy

लगता है इटली को आप सिर्फ़ वहां के खाने से ही जानते हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत ऐसी चीज़ें हैं जो इसकी प्रसिद्धी का कारण हैं. Sardinia इटली के वेस्ट कोस्ट पर स्थित है. यहां पर्यटकों का जमावड़ा हर मौसम लगा रहता है क्योंकि अंतहीन समुद्र पर्यटकों को अपना दीवाना बनाये रखता है.

10. Bodrum, Turkey

जो लोग अपने जीवन में एक बार समुद्र की गहराइयों में रास्ते तलाशना चाहते हैं उन्हें एक बार तो यहां ज़रूर जाना चाहिए. आसमान के रंगों के साथ यहां का पानी रंग बदलता नज़र आता है. और यहां के रोमांच को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है. सिर्फ़ इसे महसूस करना ही उचित है.

हम प्रकृति के सौंदर्य से उपजे हैं और हमें प्रकृति के इन नज़ारों का आदर करना चाहिए. एक ट्रैवलर दुनिया की नई-नई जगहों को तलाशता है. अब आपके पास है ये लिस्ट, तो दोस्तों के साथ शेयर कर यहां जाने का जल्द ही प्लॉन बनायें.