सर्दियां धीमे-धीमे दस्तक दे रही हैं. इसके साथ ही वो समय आ गया है, जब अपनी अलमारी का पिटारा खोल उसमें से गर्म कपड़े निकाल लिये जायें. ठंड में बाकि सब सही है बस फ़ैशन की बैंड बज जाती है. समझ ही नहीं आता क्या पहने और क्या नहीं? ऐसा सिर्फ़ एक लड़की की कहानी नहीं, बल्कि सभी के साथ ऐसा ही होता है. इसलिये कुछ लोग कपड़ों की Layering के साथ कुछ ग़लतियां भी कर बैठते हैं. 

अगर सर्दियों में सुरक्षित रह कर ख़ुद को फ़ैशनेबल दिखाना है, तो कुछ चीज़ों पर ध्यान देना होगा. 

ध्यान देने वाली बात: 

1. अगर आपने Loose Top पहना है, तो उसके साथ फ़िटिंग वाली जींस या स्कर्ट पहनें. 

gorgeautiful

2. सर्दियों में जब बात हो कपड़ों की Layering करने की, तो Top और Bottom दोनों के बीच बैलेंस होना चाहिये. 

travelfashiongirl

3. स्मार्ट दिखने के लिये अंदर गहरे रंग के कपड़े डालें और बाहर हल्के रंग के. 

pinterest

4. स्कार्फ़ आपके लुक को और बेहतर बनाता है, इसलिये गले में स्कर्फ़ डाल कर रखें. इससे ठंड से भी बचाव होगा. 

thefashionablehousewife

5. अंदर की तरफ़ पतले कपड़े पहने और बाहर से मोटे. 

pinterest

5. अंदर की तरफ़ पतले कपड़े पहने और बाहर से मोटे. 

refinery29

Layering Clothes के साथ ये ग़लतियां न करें: 

1. इस दौरान आपको बहुत ज़्यादा Printed कपड़े नहीं पहनने हैं. अगर Printed टॉप पहना है, तो बाकि कपड़े ब्लैक, ग्रे या हल्के रंग के होने चाहिये. 

2. 3 Layers से ज़्यादा के कपड़े Avoid करें. 

unishanoi

3. जो Fabrics एक-दूसरे के साथ मैच न करें, उसे पहनने की ग़लती न करें. 

gorgeautiful

4. जैकेट या कोट के साथ Shrug न पहनें. 

pinterest

5. आउटफ़िट के साथ किसी Patterns को रिपीट न करें. 

सर्दियों ने अभी दस्तक दी है इसलिये फ़ैशन पर आगे भी बात होती रहेगी. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.