शादियों का सीज़न, मतलब ख़ुशियों का सीज़न. जीवन के इस ख़ास मौके पर हर दुल्हन सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखना चाहती है. इसके लिये वो ज्वैलरी, मेकअप और लहंगे को लेकर काफ़ी सजग भी रहती है. होने वाली दुल्हन के लिये, इन सारी चीज़ों का सेलेक्शन करना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता. अगर आप भी अपनी शादी के लहंगे को लेकर कशमकश में हैं, तो आपका ये काम हम आसान कर देते हैं.
आज हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ख़ूबसूरत लहंगे, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी में पहने थे. हम समझ सकते हैं कि शादी में हर कोई इतना मंहगा लहंगा नहीं खरीद सकता, लेकिन आईडिया लेकर मार्केट से वैसा जोड़ा ख़रीदा, तो जा सकता है या फिर किसी अच्छे बूटिक से डिज़ाइन करा लीजिये.
1. दीपिका पादुकोण
ख़ूबसूरती के मामले में दीपिका पादुकोण के लहंगे का कोई जवाब नहीं है. इस लहंगे की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसके दुप्पटे पर संस्कृत में मैसेज लिखा गया है, जिसका अर्थ है सौभाग्यवती भव. अपनी शादी में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं, तो ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं.
2. सोनम कूपर
फ़ैशन के मामले में बॉलीवुड की इस Diva का कोई तोड़ नहीं है. लाल रंग इस जोड़े में आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी.
3. अनुष्का शर्मा
अनुष्का ने अपनी शादी में सभ्यसाची का लहंगा पहना था. अगर शादी में चटक रंग नहीं पहनना चाहतीं, तो हल्के पिंक रंग का लहंगा बनवा सकती हैं.
4. करीना कपूर
इस तरह लहंगा आपको क्लासी और रिच लुक देता है. इसीलिये अगर आप शादी में ज़्यादा वज़नदार लहंगा नहीं, पहनना चाहतीं, तो ये एक अच्छा विकल्प है.
5. बिपाशा बासु
इस तरह के लहंगा कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन हां इसमें दुल्हन का रूप काफ़ी निख़र कर आयेगा.
6. नेहा धूपिया
कुछ हल्का और अच्छा पहनना है, तो नेहा धूपिया के ये लहंगा आपको एक ग्रेसफ़ुल लुक देता है. सबसे अच्छी बात है कि ये कम ज्वैलरी के साथ ये आपको परफ़ेक्ट लुक देता है.
7. अमृता पुरी
इस तरह के लहंगे के बॉर्डर में ख़ास तरह का वर्क होता है. वैसे इस लहंगे का कलर काफ़ी अलग और सोबर है, जो कि बेहद ख़ूबसूरत लग रहा है.
8. असिन
असिन ने अपनी शादी पर काफ़ी ट्रेडिशनल लहंगा पहना था, जो कि बेहद प्यारा लग रहा है. इस तरह के लहंगे के साथ, आपको ज़्यादा हैवी गहने पहनने की भी ज़रूरत नहीं है.
9. जिनिलिया डिसूज़ा
पीच रंग के लहंगे में एक्ट्रेसे अपनी शादी पर बिल्कुल परी सी लग रही थी. बिना कंफ़्यूज़न के आप शादी पर इस तरह का लहंगा खरीद सकती हैं.
10. प्रीति ज़िंटा
अपने ख़ास मौके पर डिंपल गर्ल की तरह दिखने के लिये, ऐसा लहंगा डिज़ाइन करा सकती हैं.
11. गीता बसरा
ये लहंगा ख़ूबसूरत दुल्हन की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देगा. इसीलिये बिना सोचे आप शादी के लिये, इसे चूज़ कर सकती हैं.
12. उर्मिला मातोंडकर
लाल के इस साड़ी लहंगे में उर्मिला बेहद प्यारी लग रही हैं. इसे मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था.
13. सोहा अली खान
पटौदी ख़ानदान की बेटी ने अपनी शादी पर काफ़ी सोबर लुक रखा था, जो कि बेहद ग्रेसफ़ुल था. ये भी आपके लिये एक अच्छा ऑप्शन है.
14. दिव्यांका त्रिपाठी
लाल रंग के घेरदार लहंगे में दिव्यांका बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं. अगर रेड कलर पसंद है, तो आप इस तरह लहंगा ख़रीद या बनला सकती हैं.
15. दीपिका कक्कड़
दीपिका और शोएब की शादी काफ़ी चर्चा में रही थी. ख़ूबसूरत शादी के जोड़े में दीपिका पर से नज़रें नहीं हट रहीं.
16. सगारिका घटगे
अगर कुछ लाइट और सोबर पहनना है, तो सगारिका के लहंगे से आईडिया ले सकती हैं.
17. एकता कौल
डिज़ाइन से लेकर रंग तक एकता का लहंगा काफ़ी यूनिका है.
अब देर किस बात की, जुट जाइये लहंगा ख़रीदने की तैयारी में और हां लोग अगर तारीफ़ करें, तो हमें बताना मत भूलियेगा.