Indian Rupee Symbol: किसी भी देश में बदलाव तो होते रहते हैं क्योंकि बदलाव ही देश का विकास होता है. ऐसे ही भारत देश में भी कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. जैसे 2010 में भारतीय रुपये को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया था, जब इसके प्रतीक (Indian Rupee Symbol) को बदला गया था. इसे बदलने के लिए भारत सरकार द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें क़रीब 3,000 से ज़्यादा आवेदन मिले थे. इन आवेदन में से उदय कुमार द्वारा भेजे गए डिज़ाइन को कैबिनेट की मंज़ूरी मिली थी.
भारतीय रुपये के Symbol (Indian Rupee Symbol) से जुड़े कुछ फ़ैक्ट्स आपको जानने ज़रूरी हैं. ये रहे वो फ़ैक्ट्स:
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं RBI ने पहली बार कब और कितने रुपये का करेंसी नोट छापा था?
Indian Rupee Symbol
1. इसे बनाया किसने था?
3,331 आवेदनों में से वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने उदय कुमार धर्मलिंगम (Udaya Kumar Dharmalingam) के डिज़ाइन को फ़ाइनल किया, जो IIT गुवाहाटी के प्रोफ़ेसर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि, वो बहुत ख़ुश हैं कि उनके प्रतीक को चुना गया.
2. समानता की प्रतीक
दो Horizontal Lines ‘समानता’ का प्रतिनिधित्व करती हैं जो एक संतुलित अर्थव्यवस्था का प्रतीक है.
3. देवनागरी और रोमन से बना है Symbol
4. दूसरी करेंसी से समानता
उदय कुमार ने अन्य मुद्राओं के मौजूदा प्रतीकों को ध्यान में रखते हुए प्रतीक को डिज़ाइन किया ताकि ये बाकी देशों की करेंसी से अलग न दिखे और उनके परिवार का हिस्सा लगे. भारत विकासशील से विकसित देश की ओर बढ़ रहा है इसलिए अपने देश के रुपये का चिन्ह् भी दूसरे देशों की करेंसी से मिलना चाहिए.
5. The Tricolour
भारतीय झंडे में तीन रंग हैं, जो शक्ति, शांति, विकास और भूमि का प्रतीक हैं. इसलिए भारतीय रुपये के चिन्ह में दो रेखाओं के बीच भी सफ़ेद स्थान है, जिसे केसर और हरे रंग के बीच में रखा गया है.
6. डिज़ाइन करने में आसान
भारतीय रुपये के Symbol को डिज़ाइन करना आसाना है. साथ ही इसमें कम लाइंस और अक्षर होने की वजह से इसे लिखना भी आसान है.
7. Shrio Rekha- The Horizontal Line Of Devnagri Script
हिंदी में लिखते समय Shrio Rekha नामक एक Horizontal Line खींची जाती है, जो देवनागरी लिपि की एक अनोखी विशेषता भी है और भारतीय लिपि की इस विशेषता को Rupee Symbol बरक़रार रखता है.
आपको बता दें, आप ctrl+shift+$ के ज़रिए ₹ का चिह्न टाइप कर सकते हैं.