नॉर्थ कोरिया में ट्रैवल करना आसान बात नहीं है. वहां के नागरिकों पर ही सरकार ने कई पाबंदियां लगा रखी हैं तो किसी बाहरी देश के व्यक्ति का वहां ट्रैवल करना कितना मुश्किल हो सकता है. इसका अंदाज़ा लगा सकना भी थोड़ा कठिन ही है.
हाल ही में, लंदन स्थित फ़ोटोग्राफ़र, Michal Huniewicz नॉर्थ कोरिया की राजधानी, प्योंगयांग गए थे. वहां, उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें खींची जो ग़ैरक़ानूनी थी और उसके लिए उन्हें क़ैद किया जा सकता था. मगर उन्होंने न केवल तस्वीर खींची बल्कि सुरक्षित देश से भी बाहर आ गए. आइए, आपको दिखाती हैं वो तस्वीरें:
1. प्योंगयांग में हर जगह सेना मौजूद है.
2. यलू नदी के बाईं ओर उत्तर कोरिया और दाईं ओर चीन है.
3. Sino-Korean पुल चीन के डैंडोंग को उत्तर कोरिया के सिनिजू से जोड़ता है.
4. रास्ते में आपको कई सारे फ़ॉर्म्स भरने पड़ते हैं
5. फ़ोटोग्राफ़र द्वारा खींची गई नॉर्थ कोरिया की पहली तस्वीर. आपको बता दें, इस ट्रेन से फ़ोटो खींचना मना है.
ADVERTISEMENT
6. खाद के रूप में उपयोग किए जाने वाले कचरे को बेचने के लिए इंतजार कर रहे लोग.
ये भी पढ़ें: धरती की सबसे दर्दनाक जगह है उत्तर कोरिया की जेल. यहां मौजूद लोगों की आपबीती सुन रूह कांप उठेगी
7. उत्तर कोरियाई केवल परमिट प्राप्त होने के बाद ही देश के भीतर यात्रा कर सकते हैं.
8. उत्तर कोरियाई सैनिक
9. रेलवे क्रॉसिंग
ADVERTISEMENT
10. यह तस्वीर तब की है जब ट्रेन स्टेशन पर आई थी. Michal बताते हैं कि यहां मौजूद लोग वास्तव में कहीं नहीं जा रहे थे. वह जिस ट्रेन से अभी आए थे वह दिन की एकमात्र ट्रेन थी. स्टेशन पर दिखते लोग किसी रंगमंच की तरह एक्टिंग कर रहे थे ताकि स्टेशन खाली-खाली न लगे.
11. राजधानी पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को एक निर्धारित टूर गाइड मिल जाता है. इतना ही नहीं, यहां पर गाइड ही आपके सोने से लेकर जागने तक का सारा कार्यक्रम तय करते हैं. और आपको उन्हें मानना ही पड़ेगा.
12. यह Yanggakdo होटल से शहर का दृश्य है जहां सभी गैर-चीनी पर्यटक रहते हैं.
13. होटल में आधिकारिक तौर पर कोई 5वीं मंज़िल नहीं है और आप केवल सीढ़ियों द्वारा ही यहां पहुंच सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि 5वीं मंज़िल से सभी पर्यटकों पर नज़र रखी जाती है.
ADVERTISEMENT
14. वेटरों को मेहमानों से बात करने की बिल्कुल इजाज़त नहीं होती है.
15. Kim Il-Sung’s Square: यह शहर के एकमात्र पुस्तकालयों में से एक है जिसमें कुछ अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकें हैं.
16. इनमें से अधिकांश लोगों द्वारा पहने जाने वाला छोटा लाल बैज हर किसी को नहीं मिलता है और ये हर जगह से ख़रीदा भी नहीं जा सकता है.
17. यह मनसु हिल ग्रांड मोन्यूमेंट है और लोग इसे बड़ी संख्या में देखने आते हैं. इन दोनों नेताओं को नमन करते हैं और फूल भी चढ़ाते हैं. यदि दोनों नेता पूरी तरह से फ़्रेम में नहीं हैं तो इन मूर्तियों की तस्वीरें लेना अवैध है.
ADVERTISEMENT
18. इस तस्वीर का राज़ तो आप अब समझ गए होंगे
19. पर्यटकों को अधिकांश सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
20. कुछ स्मृति चिन्ह जो आप ख़रीद सकते हैं.
21. यह तस्वीर दिखाती है कि शहर वास्तव में कितना साफ़ है और वहां कितना कम यातायात है. इसके अलावा, यदि आप किसी कार दुर्घटनाओं में शामिल होते हैं, तो अस्पताल आमतौर पर मदद की पेशकश नहीं करते हैं!
ADVERTISEMENT
22. काम पर जाते वर्कर
Image Source: Michal Huniewicz
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़स्टाइल
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
Nripendraabout 2 months ago | 1 min read