दुनिया में हर तरह की चीज़ें उपलब्ध हैं, जिन्हें उनकी क़ीमत के आधार पर बांटा जा सकता है. वहीं, सस्ती या थोड़ी-बहुत महंगी चीज़ों को आम लोग भी ख़रीद लेते हैं. लेकिन, लग्ज़री चीज़ें ख़रीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती. वहीं, इनके अलावा, दुनिया में कुछ ऐसी भी चीज़ें या सेवाएं हैं जिनका इस्तेमाल वो ही लोग कर सकते हैं जिनके पास बेशुमार यानी अंधा पैसा हो. आइये, आपको दिखाते हैं कुछ दिमाग़ हिला देने वाली महंगी चीज़ें, जिनकी क़ीमत आपके होश क्या नींद तक उड़ा सकती हैं.  

1. महंगा पार्किंग स्पॉट  

marketwatch

आपने लग्ज़री कारों के दिमाग़ हिला देने वाले दाम तो ज़रूर सुने होंगे, लेकिन क्या सबसे महंगे पार्किंग स्पार्ट का नाम सुना है? जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क के Manhattan शहर की एक बिल्डिंग (Manhattan Condo boutique, 15 Renwick) के पार्किंग स्पार्ट की क़ीमत 1 एक मिलियन डॉलर यानी लगभग 7 करोड़ 60 लाख बताई जाती है.  

2. यॉट हिस्ट्री सुप्रीम 

stuarthughes

हिस्ट्री सुप्रीम विश्व की सबसे महंगी बोट में गिनी जाती है. इस बोट के मालिक का नाम है Robert Knok, जो कि एक मलेशियन बिजनेसमैन हैं. इस बोट को 4.8 बिलियन डॉलर (लगभग 3,64,99,68,00,000 रुपए) में ख़रीदा गया है. माना जाता है कि इसमें 100,000 किलो सोने और प्लैटिनम का इस्तेमाल किया गया है. 

3. ला लिओपोल्डा 

amazing.zone

दक्षिण पूर्व फ़्रांस के French Riviera में मौजूद ला लिओपोल्ड सबसे महंगे विला में गिना जाता है. जानकारी के अनुसार इसकी क़ीमत 750 मिलियन डॉलर (लगभग 57,00,86,25,000 रुपए) बताई जाती है. लगभग 20 एकड़ में बना ये ऐतिहासिक विला किंग लियोपार्ड द्वितीय ने बनवाया था.   

4. विटल्सबैक ग्रैफ़ डायमंड 

wikipedia

भारत की Kollur Mine से निकाले गए विटल्सबैक ग्राफ़ डायमंड दुनिया के चुनिंदा क़ीमती हीरों में गिना जाता है. माना जाता है कि लंदन के एक जौहरी Laurence Graff ने इसे 23.4 मिलियन डॉलर (लगभग 1,77,86,69,100 रुपए) में ख़रीदा था. वहीं, वर्तमान में मार्केट के हिसाब से इसकी अनुमानित क़ीमत 80 मिलियन डॉलर बताई जाती है.  

5. 1963 फ़रारी जीटीओ 

cnbc

फ़रारी की 1963 फ़रारी जीटीओ कार को 70 मिलियन डॉलर (लगभग 5,32,08,05,000 रुपए) में बेचा गया था. वहीं, माना जाता है कि इस कार को एक जर्मन कलेक्टर David MacNeil ने ख़रीदा था. 

6. ग्रैफ़ डायमंड्स हेलुसिनेशन वॉच 

superwatchman

ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक है. इसकी क़ीमत 55 मिलियन डॉलर (लगभग 4,18,06,32,500 रुपए) बताई जाती है.

7. महंगा डोमेन

cam.ac.uk

क्या कोई सोच सकता है कि डोमेन की क़ीमत मिलियन्स में भी हो सकती है. जानकर हैरानी होगी कि CarInsurance.com नाम के डोमेन को 49.7 (लगभग 3,77,77,71,550 रुपए) मिलियन डॉलर में बेचा गया था. 

8. क्रिस्टल पियानो

onlinepianist

क्या कभी आपने सोचा है कि किसी पियानो की क़ीमत मिलियन्स में भी हो सकती है. Heintzman नाम के क्रिस्टल पियानो को 3.22 मिलियन डॉलर (लगभग 24,47,57,030 रुपए) में ख़रीदा गया था. इसे कनाडाई पियानो निर्माता Heintzman Pianos द्वारा डिज़ाइन किया गया था. 

9. ब्लूफ़िन टूना

foodandwine

मित्रों, सबसे महंगी चीज़ों में एक मछली भी शामिल है और उसका नाम है ब्लूफ़िन टूना. माना जाता है कि 2019 में जापान के एक फ़ेमस शेफ़ Kiyoshi Kimura ने 3.1 मिलियन डॉलर (लगभग 23.5 करोड़) देकर 278 kg ब्लूफ़िन टूना को ख़रीदा था.

10. द वॉकिंग मैन

npr

‘द वॉकिंग मैन’ Alberto Giacometti द्वारा बनाई गई एक मूर्ति है. इसके अलावा, ये इतिहास की सबसे महंगी मूर्तियों में से एक है. माना जाता है कि ये एक निलामी में 104.3 मिलियन डॉलर (लगभग 7,92,68,36,505 रुपए) में बिकी थी.