यूं तो लखनऊ को ऐतिहासिक इमारतों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां कुछ और चीज़ें भी हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ये हैं यहां के भव्य पार्क और गार्डन, जिनके चर्चे लोग आज भी करते हैं. आइए जानते हैं तहज़ीब के शहर लखनऊ के कुछ फ़ेमस गार्डन्स और पार्क्स के बारे में…
1. जनेश्वर मिश्र पार्क
ये एशिया के सबसे बड़े पार्क्स में से एक है जो क़रीब 376 एकड़ में फैला है. गोमती नगर में बने इस पार्क में दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. साथ ही ये हज़ारों पक्षियों का घर भी है.
2. गौतम बुद्ध पार्क
हसनगंज का ये पार्क बच्चों में काफ़ी फ़ेमस है. यहां पर उनके खेलने के लिए तरह-तरह के झूले जो लगे हैं. यहां पर आप बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.
3. डॉ. अंबेडकर पार्क
गोमती नगर में बने इस पार्क में ख़ूब बड़े-बड़े हाथी हैं. इसे संविधान के जनक भीमराव अंबेडकर को डेडिकेट किया गया है.
4. गोमती रिवर फ़्रंट पार्क
शहर में नदी के किनारे टहलने का मन करे तो आपको यहां जाना चाहिए. इसे गोमती नदी के किनारे बनाया गया है. टाइमिंग: सुबह 7 से रात 8 बजे तक.
5. डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क
समाज सेवक राम मनोहर लोहिया की याद में इसे गोमती नगर में बनाया गया है. ये पार्क 76 एकड़ में फैला है. यहां चार अगल-अलग गेट से एंट्री कर सकते हैं. यहां लोग योगा और जॉगिंग करने आते हैं.
6. बेगम हज़रत महल पार्क
कैसरबाग में बना ये पार्क लखनऊ का फ़ेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगे हैं. जॉगिंग और योगा करने वाले तो आते ही हैं सुबह-शाम.
7. लखनऊ ज़ू
हज़रतगंज में बना ये लखनऊ का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है. इसे नवाब वाज़िद अली ख़ान प्राणी उद्यान भी कहते हैं. यहां पर फ़ोटोग्राफ़ी करने वाले वाले और ज़ू घूमने वालों का जमावड़ा लगा रहता है.
8. कुकरैल वन्य अभ्यारण्य
ये आउटर लखनऊ का एक फ़ेमस पिकनिक स्पॉट है. यहां बच्चों के खेलने लिए पार्क है और कैफ़ेटेरिया भी है. यहां आपको मगरमच्छ और हिरण के भी दर्शन हो जाएंगे. ये एक क्रोकोडाइल नर्सरी भी है, जहां मगरमच्छों को संरक्षित किया जा रहा है.
9. गंगा एक्वेरियम
तेलीबाग के इस एक्वेरियम में आपको कई जलीय जीव देखने को मिलेंगे. आम दिनों में किसी न किसी स्कूल के बच्चों का ट्रिप यहां लगता रहता है. यहां मछली और कछुओं की कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी.
10. मूसा बाग़
इसे नवाब आजमुद्दौला ने नवाब सआदत अली ख़ान के लिए बनवाया था. ये बाग कम महल ज़्यादा था. आज़ादी की लड़ाई में इसे गोला-बारूद रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था. तब अंग्रेज़ों ने इसे तोप से उड़ा दिया था.
11. कालिंदी पार्क
वृंदावन कॉलोनी में बने इस पार्क में एक सुंदर सा तालाब भी है. यहां लोग सुबह-शाम टहलने आते हैं. बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगे हैं.