सर्दियों का मौसम आ गया है ऐसे में कंबल में घुसकर मस्त तरीके से दिन भर बिस्तर पर पड़े रहना, सुनहरी धुप का मज़ा लेना और गरम-गरम चाय के अलावा गाजर का हलवा भला कैसे भूल सकते हैं. पुणे वासियों ये सब तो आप हर साल ही करते हैं लेकिन इस बार हम आपके लिए कुछ स्पेशल लेकर आये हैं.
आप अपने परिजनों के साथ पुणे की इन 5 ख़ास जगहों पर जाकर सर्दियों का मज़ा ले सकते हैं और इस विंटर को स्पेशल बना सकते हैं.
1. स्ट्रॉबेरी चुनना

ये मौसम ‘स्ट्रॉबेरी’ के लिए सबसे परफ़ेक्ट होता है. इसलिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ पंचगनी या महाबलेश्वर जाइए और स्ट्रॉबेरी के खेतों से इस फल को चुनिए. इसमें आपको बहुत मज़ा आने वाला है, इसके अलावा स्ट्रॉबेरी से बनी चीज़ें खाने को मिलेंगी और क्या चाहिए?
2. हुरडा पार्टी

महारष्ट्र में सर्दियों में आपको ‘हुरडा’ ख़ूब खाने को मिलेगा. हुरडा, ज्वार के मीठे बीजों को कोयले या खुली आग पर भून कर गरमा गरम परोसा जाता है. ये पुणे के ग्रामीण इलाक़ों में सर्दियों के समय में ही मिलेगा.
3. तारे देखना

आप कितने भी बड़े हो जाएं मगर ब्रह्माण्ड की ये असीम माया आपको हमेशा अपने में बांध ही लेगी. इसलिए रात को तारों की छांव में सोना या उन्हें एक टक निहारना आज भी उतना ही सुकून देता है. इसके लिए आप पुणे के कसारसाई डैम, भंडाराडारा और नानेघाट जैसी जगहों पर जाकर इसका अनुभव कर सकते हैं.
4. राजहंस देखना

ये साल का वो समय है जब भिगवान पक्षी अभयारण्य (Sanctuary) के पास ‘उजानी बांध’ के बैकवाटर में राजहंस और अन्य प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगता है. पुणे से लगभग 100 किमी दूर, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर भीमा नदी हर सर्दियों में पक्षियों से भर जाती है. रूस, यूरोप, साइबेरिया जैसी जगहों से पक्षी यहां आते हैं.
5. पुणे में आस-पास की सैर

लंबा वीकेंड का इंतज़ार मत करिए. अपने दोस्तों की टोली के साथ पंचगनी, महाबलेश्वर, लोनावाला और माथेरान की सैर पर निकल पड़िए. ये सब जगह विंटर परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन हैं. कड़क चाय, ख़ूब मस्ती और क्या चाहिए?