ट्रेन और फ़्लाइट्स भले ही हमारे सफ़र को छोटा कर देतीं हैं और समय रहते हमे हमारी मंजिल तक पहुंचा देती हैं, लेकिन फिर भी बस मैं बैठ कर वो एक लम्बा सफ़र तय करना, इयरफ़ोन्स लगा कर गाने सुनते हुए खिड़की के बहार नज़ारों को निहारना, कितना सुहाना लगता है न?

अगर हम आपको बताएं कि वाकई आप एक ऐसा सफ़र तय कर सकते हैं, जो मात्र 36 घंटो में आपको 4 राज्यों की सैर करवा सकता है, तो आप मानेंगे क्या?

राजस्थान के जोधपुर से शुरू होता कर्नाटक के बेंगलुरू तक का ये सफ़र लगभग 36 घंटों का है. बस का ये सफ़र आपको वेस्टर्न कोस्ट के सबसे ख़ूबसूरत ठिकानों तक ले जा सकता है.

Quickcars

क्यों करनी चाहिए जोधपुर-बेंगलुरू की ये बस यात्रा?

अगर आपको रोड ट्रिप्स और लॉन्ग ड्राइव्स का शौक है या फिर आप मंज़िल की नहीं, सफ़र की सोचते हैं या फिर आप अलग-अलग राज्यों की तहज़ीब की कुछ झलकियां देखना चाहते हैं.

Tripoto

क्या-क्या और मिलेगा इस सफ़रनामें से?

बसें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नासिक, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में कई पर्यटक स्थलों से गुज़रती हैं.

किस तरह का रास्ता चुना जाता है?

ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का सफ़र चाहते हैं साथ ही किससे बुक करवा रहें हैं. इस सफ़र के लिए अलग-अलग रूट्स मौजूद हैं. साथ ही रास्ते की जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहती है, जिसे आप बुक करते समय देख सकते हैं. सबसे छोटा और लोकप्रिय रास्ता है, लगभग 1,935 किमी का है और इसे पूरा करने के लिए लगभग 36 घंटे लगते हैं, ये इस प्रकार से राज्यों की ओर निकलता है- जोधपुर – पालनपुर – अहमदाबाद – वापी – मुंबई – पुणे – कोल्हापुर – हुब्बाली – बेंगलूरू.

google

इस सफ़र के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होगा?

वसंत की शुरुआत (फ़रवरी-मार्च) या फिर पतझड़ के ख़त्म होते-होते (अक्टूबर नवम्बर) का समय इस सफ़र के लिए सबसे अच्छा मालूम पड़ता है, क्योंकि इस समय न ज़्यादा ठण्ड होती है और न ही ज़्यादा गर्मी.

Travel Fashion Girl

इसका कितना खर्च होता है?

बस किस तरह की है, और आपने कितने लम्बे समय का सफ़र चुना है, इन सब बातों के मद्देनज़र खर्चा कुछ ₹ 1,500 से ₹ 4,000 तक के बीच में होता है. साथ ही हमारी ये सलाह है कि पहले से बुकिंग करवा कर रखें ताकि आख़िरी मिनट की दौड़ और हड़बड़ी से बच सकें.

कई वेबसाइट इस सफ़र की एडवांस बुकिंग भी करती हैं जिसमें Goibibo, SRS Booking, Paytm, और VRL Travels शामिल हैं.

तो दोस्तों जल्दी से प्लानिंग कर लीजिये इस शानदार से सफ़रनामे की.