हमारे चाय वाले प्रधानमंत्री को देख कर, कुछ दिनों पर पाकिस्तान ने भी अपने चाय वाले को हीरो बना कर पेश कर दिया. चलिए हमने मान लिया कि भाई के लुक्स में दम था और इसी के साथ उसे मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया. लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी है कि हमारे लड़के किसी से कम हैं. पाकिस्तान का अगर चाय वाला मॉडल है, तो हिन्दुस्तान का बिरयानी वाला माजिद खान किसी हीरो से कम नहीं. माजिद दिल्ली के एक छोटे रेस्टोरेंट में बिरयानी बनाता है.
एक निजी अख़बार ने जब माजिद को देखा, तो उन्होंने उसे मेकओवर कर फोटो शूट कराने को कहा.
पहले माजिद को ये मज़ाक लगा लेकिन देखते ही देखते ये एक मॉडल बन गया.
ये वही है जो रात 2 बजे तक होटल पर काम करता है और सुबह फ़िर 7 बजे काम पर लग जाता है.
माजिद मासिक 7 हज़ार कमाता है, इसके पास मोबाइल नहीं है और न ही टीवी देखने का वक्त.
ADVERTISEMENT
माजिद हल्द्वानी के एक मज़दूर का बेटा है, जो पांच महीने पहले दिल्ली काम की तलाश में आया था.
भाई मैं भी जा रहा हूं मोमोज़ का ठेला लगाने! क्या पता कल मॉडल ही बन जाऊं!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़स्टाइल
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
Nripendraabout 2 months ago | 1 min read