टुंडे कबाब और बिरयानी की लालसा में बार-बार लखनऊ की नवाबी गलियों में चक्कर लगाने वालों के लिये दिल ख़ुश कर देने वाली ख़बर लाये हैं. अब दिल्ली में भी लखनवी टुंडे कबाब और बिरयानी का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

वैसे अगर आपको ये सपना सा लग रहा है, तो टुंडे कबाब की कसम, ये बात न ही मज़ाक है और न ही आप सपना देख रहे हैं.

मामला ये है कि नवाबों के शहर के मशहूर मसालेदार टुंडे कबाब और बिरयानी की भारी मांग को देखते हुए, Tunday Kababi Dastarkhwan-e-Awadh नामक एक आउटलेट गुरुग्राम में खोला गया है, जहां आप लखनऊ के पारंपरिक भोजन का आनंद ले सकते हैं.

हांलाकि, टुंडे कबाब के आउटलेट की ये चेन यहीं रुकने वाली नहीं है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में सफ़लता के बाद अब इसे देश के बाकि शहरों में खोलने का निर्णय लिया गया है.

100 तरह मसालों से बने इन लखनवी टुंडे कबाब का स्वाद चखने इस रेस्टोरेंट में आप परिवार सहित जा सकते हैं, पर इसके लिये आपको थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि ये रेस्टोरेंट बाकियों की अपेक्षा में थोड़ा महंगा है.
पता नीचे दे रहे हैं, ताकि इस वीकेंड वहां पहुंचने में कोई दिक्कत न हो!
पता: 3rd Floor, MGF Metropolitan Mall, MG Road, Gurgaon