भारत में कई शराब कंपनियां आज़ादी से पहले से लेकर आज तक मार्किट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. इन्हीं में से एक रेडिको खेतान (Radico Khaitan) कंपनी भी है. ये देश की सबसे पुरानी शराब कंपनियों में से एक है. सन 1943 से ये कंपनी कई तरह की शराब बनाती आ रही है. आज रेडिको खेतान की शराब दुनिया के 85 से अधिक देशों में परोसी जा रही है. इनमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के अलावा दक्षिण अमेरिका, अफ़्रीका, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और मिडिल ईस्ट के देश शामिल हैं.

ये भी पढ़िए: भारत की देसी ‘Indri Whisky’ बनी दुनिया के बेस्ट व्हिस्की, 2 साल में जीत चुकी है 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड

Radicokhaitan

आज रेडिको खेतान (Radico Khaitan) कंपनी 8 PM Whisky, Contessa Rum, Contessa Whisky समेत अपने कई मशहूर शराब ब्रांड्स के लिए जानी जाती है. भारत में आज भी 60 प्रतिशत लोग 8 PM Whisky पसंद करते हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि इस शानदार व्हिस्की को बनाने वाली रेडिको खेतान कंपनी ने ही भारत की नंबर 1 वोदका Magic Moments को भी बनाया है.

telanganatoday

दरअसल, रेडिको खेतान ने साल 2005 में वोदका मार्किट में कदम रखा था. इस दौरान कंपनी ने 85 करोड़ रुपये की लागत से यूपी के रामपुर में अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट स्थापित किया था. ये भारत की पहली और सबसे बड़ी डिस्टिलरी है. आज से 18 साल पहले ‘रामपुर डिस्टलरी’ में ही Magic Moments Vodka की शुरुआत हुई थी.

pxfuel

रेडिको खेतान कंपनी ने इसके बाद साल 2006 में Magic Moments को भारतीय मार्किट में लॉन्च किया. हालांकि, इस देसी वोदका को ‘8 PM’ व्हिस्की की तरह तुरंत सफलता नहीं मिली, लेकिन आज ये रेडिको कंपनी के लिए ‘8 PM’ की तुलना में अधिक रेवेन्यू कमा कर लाती है. आज वोदका के तौर पर भारतीयों की पहली पसंद Magic Moments है. कई लोगों ने वोदका पीने की शुरुआत इसी से की थी.

youtube

भारत की देसी वोदका Magic Moments की ख़ास बात है ये अनाज से तैयार की जाती है, जिसे ट्रिपल डिस्टिलिंग प्रोसेस से बनाया जाता है. इस वोदका में अल्कोहल की मात्रा 37.5 प्रतिशत होती है. ये देसी वोदका साल 2008 से लगातार बेस्ट क़्वालिटी की वोदका का ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम करती आ रही है. आज ये दुनिया की 11वीं बेस्ट वोदका के तौर पर जानी जाती है.

ये भी पढ़िए: ये जो व्हिस्की है, बड़ी रिस्की है, अगर तमीज़ से पी जाए तो इसके हैं ये 10 फ़ायदे