बहुत सी लड़कियों के लिये Makeup उनकी ज़िंदगी समान होता है. इसलिये मौसम कोई भी हो, वो बिना Makeup घर से बाहर कदम रखना पसंद नहीं करती. अगर आप भी इन्हीं लड़िकयों में से एक हैं, तो ये भी पता होगा कि हर मौसम में Makeup के अपने कुछ रुल्स होते हैं, जिससे कि Makeup करने के बाद आप लोगों के बीच हंसी का पात्र न बनें. इसके साथ ही वो आपके चेहरे पर सूट करने के साथ-साथ, Long Lasting रहे.
अब गर्मी का मौसम है, इसलिये Makeup करने से पहले कुछ चीज़ों का ध्यान रखना ज़रुरी है:
1. फ़ेस वाॅश
गर्मियों में हमेशा Oil Control फ़ेस वॉश यूज़ करना चाहिये, ताकि आपका चेहरा Oily होने की वजह से गंदा न दिखे.
2. आईस क्यूब
अगर चाहती हैं कि Makeup लंबे समय तक चले, तो मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब से हल्की-हल्की मसाज करें.
3. वाटरप्रूफ़ प्रोडक्ट्स
गर्मियों में Makeup के लिये वाटरप्रूफ़ प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिये, ताकि बाहर निकलने पर Makeup बह न जाये.
4. Lipstick
क्योंकि गर्मियों में Lipstick जल्दी हट जाती है, इसलिये Lipstick लगाने से पहले होंठो पर प्राइमर लगाना न भूलें.
5. लाइट Makeup
गर्मियों में कभी भी हैवी Makeup नहीं करना चाहिये, क्योंकि उससे आप बहुत ही अजीब नज़र आती हैं. अच्छा और सोबर दिखने के लिये Makeup लाइट रखें.
6. बिंदी
हाथ से बनी हुई बिंदी की जगह स्टिकी बिंदी का यूज़ करें, जो पसीने से हटती नहीं है.
7. Sunscreen लोशन
8. एल्कोहल फ़्री Makeup Remover
सोने से पहले एल्कोहल फ़्री Makeup Remover से Makeup हटाएं.
Happy Summers!