और दिवाली की तैयारियां कैसी चल रही हैं? शॉपिंग वगैरह ठीक चल रही है न? अब तक तो ये फ़ाइनल कर ही लिया होगा कि दिवाली पर क्या पहनना है और क्या नहीं? कैसे मेकअप करना है और किस तरह से करना है, क्योंकि अब दिवाली के चंद दिन ही बचे हैं. ये सब तो सोच कर रखना ही पड़ेगा, ताकि दिवाली के दिन आपका लुक ख़राब न हो.
इसलिये इस दिवाली परफ़ेक्ट लुक के लिये कुछ ख़ास टिप्स ध्यान रखें:
1. दिवाली पर मेकअप बहुत ज़्यादा चटक नहीं होना चाहिये. ओवर मेकअप लुक को ख़राब कर देता है.

2. बहुत हैवी और टाइट कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपको चलने-फिरने में दिक्कत होगी.

3. दिवाली पर साड़ी की जगह शरारा, गरारा या फिर स्कर्ट-चोली Try करिये, कुछ नया होगा.

4. हैवी ड्रेस के साथ लाइट ज्वैलरी डालें.

5. ग्लोइंग फ़ेस के लिये प्राइमर का यूज़ करें.

6. दिवाली के मौक़े पर रेड, प्लम, हॉट पिंक, मरून जैसे बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगायें.

7. पाउडर ब्लशर की जगह क्रीम बेस्ड ब्लशर का इस्तेमाल करें.

8. अगर दिवाली पर साड़ी पहनने का मन है, तो आजकल ग्लिटर वाली साड़ी का चलन है. वो पहनिये अच्छी लगेगी.

9. आंख या लिप्स पर एक ही चीज़ हाइलाइट करें.

10. ब्लैक कलर के कपड़े इग्नोर करें.

इन टिप्स के साथ दिवाली पर परफ़ेक्ट लुक पायें और लोगों की वाहवाही लूटें.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.