लखनऊ पहले से काफ़ी बदल गया है, जो नहीं बदली है वो है यहां की नवाबी और तहज़ीब. ये रवायत शहर के सड़क-चौराहों के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स में भी देखने को मिलती है.

जी हां, अपनी खूबसूरत इमारतों के लिए मशहूर ये शहर आजकल अपने शापिंग मॉल के लिए भी काफ़ी मशहूर हो गया है. यहां आप शॉपिंग के साथ-साथ एंटरटेनमेंट और बेहतरीन खाने का भी भरपूर मज़ा ले सकते हैं.

1. Wave Mall

अगर आप कपड़े, गिफ़्ट्स, जूते वगैरह ख़रीदना चाहते हैं तो फिर ‘Wave Mall’ बढ़िया ऑप्शन है. यहां ग्लोबस, वेस्टसाइड जैसे फ़ैशन ब्रांड के आउटलेट हैं, जहां आप अपने मनपसंद सामान ख़रीद सकते हैं. McDonald’s और Pizza Hut जैसे फ़ूड सेंटर भी यहां मौजूद हैं.

इस मॉल में ‘Wave Cinemas’ नाम का एक मल्टीप्लेक्स भी है. यहां एकसाथ 4 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में रिलीज़ होती है.

पता: TC 54, विभूति खंड, गोमतीनगर

समय: सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक

2. Phoenix United

magicpin

‘Phoenix United मॉल’ लखनऊ के सबसे बड़े मॉल में से एक है. Van Heusen, Calvin Klein, Colorbar USA, Nautica etcetera जैसे कई फैशन ब्रांड आउटलेट के साथ Phoenix United शहर में ख़रीदारी के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां KFC और Mad About China जैसे फ़ूड सेंटर भी हैं.

इसके साथ ही यहां PVR Cinemas भी हैं, जहां आप बेहतरीन फ़िल्मों का मज़ा ले सकते हैं. 

पता: कानपुर रोड, सेक्टर B, बरगवां, आलम रोड

समय: सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक

3. Sahara Ganj

लखनऊ में एक तरह से मॉल का मतलब ही ‘Sahara Ganj’ हो चुका है. इसे लखनऊ का पहला शॉपिंग मॉल कहा जाता है. ये 5 मंज़िला मॉल क़रीब 5,25,000 वर्ग फुट एरिया में बना है. यहां Manyavar, Peter England, Arrow समेत हाई-एंड फैशन ब्रांड Forever 21 के आउटलेट्स खुले हैं.

इस मॉल में आपको कई तरह के ज़ायके भी मिल जायेंगे. Domino’s, Pizza Hut, Moti Mahal Deluxe समेत यहां एक बेहतरीन फ़ूड कोर्ट भी है. एंटरनेटमेंट के लिए आप यहां के पीवीआर में फ़िल्म देख सकते हैं, साथ ही गेमिंग ज़ोन में कई तरह के गेम भी खेल सकते हैं.

पता: शाहनाजफ़ रोड, प्रेम नगर, हज़रतगंज

समय: सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक

4. One Awadh Centre

इस आधुनिक और फैंसी मॉल में वो सब है, जो आप सोच सकते हैं. क़रीब 4 लाख वर्गफ़ुट में फैले एरिया में कई शीर्ष ब्रांड समेत फ़ूड और एंटरटेनमेंट सेंटर मौजूद हैं. मल्टीलेवल पार्किंग समेत शहर का पहला 8 स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स जैसी आलीशान सुविधाएं शामिल हैं.

इस मॉल में कई तरह के पब्लिक इवेंट्स भी होते रहते हैं. साथ ही मॉल की अपनी एक एप है, जो आपको समय-समय पर लेटेस्ट ऑफ़र्स के बारे में अपडेट देती रहती है.

पता: 384, विभूति खंड, गोमती नगर

समय: सुबह 10:30 बजे से रात 10:30 बजे तक

5. Fun Republic

फ़िल्मों के शौकीनों के लिए Fun Republic मॉल बेस्ट जगह है. यहां आपको बेस्ट विज़ुअल और साउंड एक्सपीरियंस का मज़ा मिलेगा. सुपरमार्केट में शॉपिंग करना चाहते हैं तो Spencer’s का स्टोर है. साथ ही Levi’s, Nike, Puma, Etcetera के स्टोर भी मौजूद हैं.

इन सबके अलावा, खाने के शौकीनों के लिए यहां McDonald’s, Moti Mahal Deluxe, US Pizza समेत कई रेस्तरां और कैफ़े भी हैं.

पता: NH 28, विपिन खंड, गोमती नगर

समय: सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक

6. Singapore Mall

लखनऊ में ‘Singapore Mall’ सिंगापुर थीम के आधार पर बनाया गया है. यहां शॉपिंग, एंटरटेनमेंट, फ़ूड समेत हर सुविधा मिलेगी. मॉल में Pantaloons और Westside समेत कई पॉकेट फ़्रेंडली आउटलेट्स मौजूद हैं. साथ ही हर तरह की खरीदारी के लिए बिग बाज़ार भी शामिल है.

इस मॉल में साउथ इंडियन से लेकर चाइनीज़ तक फ़ूड ऑप्शन मिल जाएंगे. ऑप्टिकल तकनीक से लैस पीवीआर सिनेमा है, जो आपका फ़िल्म देखने का एक्सपीरियंस कई गुना मज़ेदार बना देता है. 

पता: वाणिज्यिक प्लॉट नंबर 192, जिला केंद्र विराज खंड, गोमती नगर

समय: सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक

7. City Mall

लखनऊ के ‘City Mall’ में शॉपिंग सेंटर से लेकर रिटेल आउटलेट्स, एक फूड कोर्ट और एक मूवी थियेटर तक सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं. इस मॉल में Reliance Trends store, Spencer’s Store समेत कई अन्य फैशन ब्रांड के आउटलेट खुले हैं. फ़ूड के मामले में भी ये मॉल ज़बरदस्त है.

मूवी के शौकीनों के लिए सिटी मॉल में SRS सिनेमा है, जहां आप सस्ती क़ीमतों पर ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों का मज़ा ले सकते हैं. यहां एशियाई से लेकर इटैलियन और नॉर्थ से लेकर साउथ इंडियन फ़ूड तक खाने को मिल जाएंगे

पता: A3/300, डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मार्ग, विपुल खंड 4, गोमती नगर

समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक

8. Riverside Mall

walk2mall

गोमती नगर में स्थित इस में Barbeque Nation, Mainland China, Subway और Royal Grill जैसे लोकप्रिय रेस्तरां हैं. इस मॉल में आपकी सभी ख़रीदारी की ज़रूरतों के लिए ‘बिग बाज़ार’ एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. इसके साथ ही अगर आपको फ़िल्में देखने का शौक है तो यहां आईनॉक्स थिएटर भी है.

पता: विपिन खंड, गोमती नगर

समय: सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक

9. Phoenix Palassio

knocksense

देश के सबसे बड़े मॉल में से एक ‘Phoenix Palassio Mall’ 13.53 एकड़ में फैला है. ये मॉल लखनऊ का सबसे बड़ा और सबसे ख़ूबसूरत शॉपिंग मॉल बन चुका है. इस मॉल में 200 फीट ऊंचा म्युज़िकल फ़ाउंटेन है, जो गोल आकार के एंट्री गेट में पहुचने से पहले ही आने वालों को इस की भव्यता से परिचित कराता है.

इस मॉल में H&M, Aldo,Mango, Bath & Body Works, Steve Madden, The Collective, Under Armour, Brooks Brothers, Armani Exchange, Gas, Cover Story, Charles & Keith जैसे क़रीब 60 नए ब्रांड्स के दरवाज़े पहली बार लखनऊ शहर के लिए खुले हैं. इनमें Starbucks Lucknow जैसा बड़ा ब्रांड भी शामिल है. यहां फ़िल्में देखने का भी एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

पता: अमर शहीद पथ, सेक्टर -7, गोमती नगर

समय: सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक 

Source: Holidify