एक्टर्स की तरह बॉडी बनाने की होड़ में कई लड़के-लड़कियां जिस रूल को फॉलो करते हैं, वो होता है भूखे रहना. कुछ समय तक जिम में कार्डियो करना, ताकि जल्दी से वेट कम कर सकें, लेकिन असल में वो इससे आगे नहीं बढ़ पाते. लेकिन इस लड़के ने Rock, Dwayne Johnson की डाइट को फॉलो कर सबको हैरान कर दिया.

Mark Webbster रॉक से काफ़ी Inspired थे. Mark ने लगातार Rock की Diet को फॉलो किया और उसके बाद जो नतीजे सामने आये, उन्होंने काफ़ी चीज़ों को बदल दिया.

पहले तो ये कि आपको किसी Celebrity को फॉलो करने के लिए बहुत महंगे Diet Plan की ज़रूरत नहीं. दूसरा ये कि बॉडी बिल्ड करने के लिए आपको Weight Loose करने की ज़रूरत नहीं.
Mark ये पहले ही फ़ोटो है, जब उसने Diet फॉलो करनी शुरू की थी.

ये दो तस्वीरें उस वक़्त की हैं, जब उसने डाइट शुरू की थी. ये दूसरी तस्वीर तब की, जब वो अच्छे से डाइट फॉलो कर रहा था. Mark का वज़न दोनों समय बराबर था, लेकिन ये साफ़ दिख रहा है कि उसने दूसरी तस्वीर में Muscle मास गेन किया.


मार्क के इस डेडिकेशन को देख कर Dwayne Johnson ने भी उन्हें बधाई दी.
Impressed by this discipline. Harder than one would think. #BringOnTheCheatMeals https://t.co/QLg5Q17OYv
— Dwayne Johnson (@TheRock) March 5, 2016
भई, मेहनत हो तो ऐसी.