अगर आप अभी-अभी मम्मी-पापा बने हैं या फिर जल्द बनने वाले हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद ज़रूरी और मज़ेदार ख़बर. अरे भाई! 24 साल के Ryan Yasin नामक युवक ने बच्चों के लिए ऐसे कपड़े तैयार किए हैं, जिसे आपका बच्चा 6 महीने की उम्र से लेकर 3 साल का पूरा होने तक पहन सकता है.



इन कपड़ों की ख़ासियत ये है कि ये कपड़े बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बढ़ते चले जाते हैं, साथ ही इन कपड़ों को आसानी से घर पर ही धुला भी जा सकता है. मतलब अगर आपका बच्चा 6 महीने का है और आपने उसके लिए कपड़े खरीदे हैं, तो 3 साल तक उसके लिए कपड़े खरीदने की ज़रूरत नहीं होगी.



Yasin ने Royal College of Art से ग्रेजुशन की है. Petit Pli Range के कपड़ों का अविष्कार करने के कारण Yasin को James Dyson अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं Metro से बातचीत के दौरान Yasin ने बताया, ‘मैंने एक Origami का अविष्कार किया, जिसे आप जैसे चाहें मोड़ सकते हैं, जितना चाहें उतना फ़ैला सकते हैं.’


आगे बताते हुए वो कहते हैं, कपड़ों में एक Hydrophobic Coating होती है, जिस कारण कपड़ा Flexible और टिकाऊ रहता है. क्योंकि इन्हें आग की आंच में तैयार किया जाता है, इसलिए ये कपड़े लचीलापन नहीं खोते.



Ryan बताते हैं कि वो अभी पिता नहीं बने, लेकिन वो किसी के अकंल ज़रूर हैं. उन्हें लगता है कि छोटे बच्चों के कपड़ों पर ज़्यादा पैसा खर्च होता है. इसीलिए उन्होंने इस तरह के कपड़ों का अविष्कार किया.